26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: जम्‍मू से भी ज्‍यादा ठंडा रहा हापुड़, चार डिग्री पहुंचा तापमान, 29 दिसंबर तक बंद हुए स्‍कूल

Highlights Hapur में सीजन का सबसे सर्द दिन रहा गुरुवार शनिवार को 2 डिग्री तक रह सकता है तापमान 1 और 2 जनवरी को हो सकती है बारिश

2 min read
Google source verification
hapur.jpg

हापुड़। नोएडा-एनसीआर (Noida NCR) में कड़ाके की ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है। गुरुवार को भी शीतलहर चलती रही। शुक्रवार (Friday) सुबह भी हापुड़ (Hapur), गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा में बादल छाए रहे। हापुड़ की बात करें तो गुरुवार को इस दिन का सबसे सर्द दिन रहा। यहां न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा, जो जम्‍मू (Jammu) के न्‍यूनतम तापमान से भी कम है। गुरुवार को जम्‍मू का मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री था।

यह भी पढ़ें:शीतलहर से ठिठुरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ठंड से तीन लोगों की मौत

यह था जम्‍मू का तापमान

गुरुवार को हापुड़ में इस सीजन का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया। यहां न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि जम्‍मू में गुरुवार को अधिकतम तापमान 10 और न्‍यूनतम 6 डिग्री रहा। हापुड़ में गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा। दोपहर को धूप निकली लेकिन शीतलहर के कारण लोग कांपते रहे। धूप निकलने के बाद भी गलन ने लोगों को परेशान रखा। सुबह बच्‍चे कांपते हुए स्‍कूल गए। सर्दी से बचने को लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मार्केट में शाम 6 बजे के बाद रौनक कम होने लगी।

यह भी पढ़ें: नोएडा के बाद अब हापुड़ में DIOS के पत्र के साथ की गई छेड़छाड़, छुट्टी का फर्जी लेटर हुआ Viral- देखें वीडियो

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन शीतलहर चलेगी। जबकि नए साल की शुरुआत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 1 और 2 जनवरी को हापुड़ एनसीआर में बारिश हो सकती है। शनिवार को जनपद में पारा दो डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

30 को खुल सकते हैं स्‍कूल

वहीं, ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद में 27 और 28 दिसंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 29 दिसंबर को रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके बाद अगर मौसम सही रहा तो स्‍कूल खुल सकते हैं। गुरुवार को डीएम अदिति सिंह के आदेश पर सभी स्‍कूलों को 27 और 28 दिसंबर को बंद रखने के आदेश दिए गए।