scriptE-Shram Card : ई—श्रम लाभार्थियों को भेजी गई दूसरे किश्त की धनराशि, ऐसे करें स्टेटस चेक | Money sent to the account of e-shram card beneficiaries, check status | Patrika News
हापुड़

E-Shram Card : ई—श्रम लाभार्थियों को भेजी गई दूसरे किश्त की धनराशि, ऐसे करें स्टेटस चेक

E-Shram Card ई—श्रम कार्ड धारकों के खाते में सरकार ने दूसरी किश्त भेज दी है। इसके तहत सरकार ने 1 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए हैं। यह किश्त सिर्फ उन्हीं लोगों के खाते में आई है जो पहली किश्त से वंचित रह गए हैं। सरकार ने खाते में दूसरी किश्त ट्रांसफर कर दी है। ई—श्रम पोर्टल पर अगर रजिस्टर्ड हैं तो अपना बैंक खाता भी चेक कर लें।

हापुड़Feb 21, 2022 / 12:22 pm

Kamta Tripathi

E-Shram Card

E-Shram Card

E-Shram Card श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना के तहत नवंबर-दिसंबर महीने की किस्त के एक हजार रुपये सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में भेज दिए हैं। लेकिन जिन लोगों के खाते में धनराशि नहीं आई है वे अपना अकाउंट चेक कर लें। सरकार ने ऐसे लोगों के खाते में दूसरी किश्त ट्रांसफर कर दी है। यह किश्त सिर्फ उन्हीं लोगों के खाते में भेजी जा रही है, जो पहली किस्त से वंचित रह गए हैं।

e-Shram Card के पैसे कैसे चेक करें
दरअसल, जिन पात्र लोगों के खाते में ई श्रम योजना की किश्त नहीं आई है। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर किश्त का स्टेट्स चेक करना होगा। इसके बाद घर बैठे के टोल फ्री नबंर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसी के साथ बैंक खाते के साथ रजिस्टर फोन नंबर की जानकारी ले सकते हैं। अगर नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें।
ये भी पढ़े : E Shram Card : पहली किश्त का लाभ नहीं मिलने वालों के खाते में आएगी दूसरी किश्त,बस करना होगा ये काम


e-Shram Card के लिए ये हैं पात्र
ई-श्रम कार्ड के लिए जो लोग पात्र हैं उनमें सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर आदि लोग शामिल हैं। ये लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Home / Hapur / E-Shram Card : ई—श्रम लाभार्थियों को भेजी गई दूसरे किश्त की धनराशि, ऐसे करें स्टेटस चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो