
Breaking: हापुड़ में दिन निकलते ही बदमाशों ने छात्र को गोली मारी, मौत
हापुड़। जनपद में बेखौफ बदमाशों का एक बार फिर आतंक देखने को मिला है। शुक्रवार सुबह अपने खेत पर काम कर रहे छात्र को अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश बड़े आराम से छात्र की हत्या कर फरार हो गए। गांव में हत्या की सूचना मिलने ही सनसनी फैल गई। आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। डीएसपी राजेश सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
खेत पर काम करने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा का रहने वाला सचिन एमकॉम में पढ़ रहा था। करीब 25 साल का सचिन अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए खेतों पर भी काम किया करता था। शुक्रवार सुबह सचिन अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। खेत पर जब वह काम रहा था तब अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी ने जल्द खुलासे की बात कही
ग्रामीणों ने जब सचिन का शव खेत पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने सचिन के परिजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएसपी जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
Published on:
07 Jun 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
