
हापुड़। अभी तक आपने डाक टिकटों पर महापुरुषों या शख्सियतों की फोटो देखी होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि आप भी अपनी फोटो छपवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी जेब भी ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी। यह आपके लिए एक यादगार भी हो सकता है, जिसे आपकी पीढ़ियां कभी भुला नहीं पाएंगी।
अब लगेगी आम आदमी की फोटो
अब डाक टिकटों पर आम आदमी की भी फोटो लगाई जा सकती है। इसके लिए हापुड़ के प्रधान डाकघर में एक योजना शुरू की कई है। इसका नाम माई स्टांप (My Stamp) सेवा है। इसके तहत एक मामूली सा शुल्क देकर कोई भी शख्स अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है। इन्हें आप डाक टिकट की तरह इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट भी भेज सकते हैं।
यह है शर्त
पोस्ट मास्टर अरुण मोहन का कहना है कि सरकार डाक विभाग को हाईटेक करने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसको देखते हुए अब माई स्टांप सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा का लाभ कोई भी शख्स उठा सकता है। इसके तहत हापुड़ के प्रधान डाकघर में 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद वह अपनी फोटो लगे डाक टिकट बनवा सकता है। 300 रुपये में शख्स को 12 डाक टिकट मिलेंगे। इतना ही शख्स अपने साथ ही पअपने किसी परिचित की फोटो लगा टिकट भी बनवा सकता है। इनका इस्तेमाल वह देश के किसी भी हिस्से में पोस्ट भेजने में कर सकता है। इसके लिए बस एक शर्त यह है कि फोटो वाला शख्स जीवित होना चाहिए। यह उनके लिए एक यादगार तोहफा भी साबित हो सकता है।
Updated on:
24 Sept 2019 02:40 pm
Published on:
24 Sept 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
