
हापुड़। सिंभावली कोतवाली एरिया के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया है। पंचायत ने आरोपी को 5 थप्पड़ मारने की सजा सुनाई है। सजा सुनाने का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मडिया पर वायरल हो रहा हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, एक महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि महिला ने छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस से की। महिला से छेड़छाड़ के मामले में गांव मेंं पंचायत बुलाई गई। पंचायत गांव के लोग मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत ने महिला को आरोपी युवक को 5 थप्पड़ मारने का फैसला सुनाया।
पंचायत के फैसले के बाद महिला ने आरोपी युवक को 5 थप्पड़ जड़ दिए। इसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि यह वीडिया हापुड़ पुलिस के पास भी पहुंचा है। हापुड एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा् ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। हालांकि अभी मामले की तहरीर नहीं दी गई है।
Updated on:
07 Jan 2020 02:41 pm
Published on:
07 Jan 2020 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
