30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shardiya Navratri 2021: नवमी को कन्या पूजन से बनेंगे मनोकामना की सिद्धि के योग, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2021: इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और मंदिरों और घरों में देवी की पूजा-अराधना की जा रही है। इस बार कोरोना संक्रमण लगभग खत्म सा हो गया है। जिसके चलते मंदिरों और बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।

2 min read
Google source verification
navaratri.jpg

Shardiya Navratri 2021: अग्नि का वास केवल नवमी को है अष्टमी को नहीं। इसलिए नवमी को हवन, यज्ञ करना, नवरात्र का पूजन, पूर्ण शुभ फलदाई हो सकेगा। पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि आज अष्टमी तिथि को अग्नि का वास पृथ्वी पर नहीं है,इसलिए नवरात्र आदि का हवन शुभ नहीं है। हां, अष्टमी का व्रत अत्यंत शुभ है। अष्टमी तिथि को कन्या जमाना और अष्टमी को ही कन्याओं का विदा हो जाना सिद्धिदात्री की नवमी तिथि का फल प्रदान नहीं कर पाता इस प्रकार नवमी को कन्या पूजन और विजयदशमी को पूजा, नवरात्र विसर्जन आपकी मनोकामना की सिद्धि के योग बना सकेगा।

यह भी पढ़ें : मनचले अब हो जाएं सावधान, छेड़खानी करने पर माता-पिता को लाना होगा थाने

उन्होंने बताया कि नवरात्रि में भी जिस ग्रह की शांति के लिये पूजा की जाती है। उसके बीज मंत्रों का जाप कर संबंधित ग्रह के कवच एवं अष्टोत्तरशतनाम का पाठ भी करें। नवरात्रि के पश्चात दशमी के दिन यंत्र की पूजा कर इसे पूजा स्थल में स्थापित करना चाहिये व नियमित रूप से इसकी पूजा करनी चाहिये। ग्रहों की शांति के लिए यह विशेष पूजा किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य या योग्य वैदिक ब्राह्मण से ही करवानी चाहिए।

दुर्गा नवमी 14 अक्टूबर तथा विजयादशमी 15 अक्टूबर को पड़ रही है। इन दोनों दिनों में शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त हो जाता है। इस दिन वाहन खरीदना, नवीन गृह प्रवेश आदि कोई भी शुभ कार्य का परिणाम मंगलकारी ही होता है।

ये हैं शुभ मूहूर्त

नवमी को नवरात्रि हवन / कन्या पूजन मुहूर्त के निम्न शुभ मूहूर्त बताए गए हैं।

प्रातः - 7:30 से 10:30 बजे लाभ अमृत मुहूर्त

दोपहर- 12:00 बजे से 1:30 शुभ मुहूर्त

रात्रि 9:00 बजे से 10:30 बजे लाभ मुहूर्त काफी शुभ माने गए हैं।

यह भी पढ़ें : मुसलमानों को अफवाहों को फैलने से रोकना चाहिए, अफवाह शांति और सुरक्षा को प्रभावित करती हैं- शहर काजी