
यूपी के हापुड़ जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक बस चालक ने बस में सफर कर रही युवती की मांग अपने खून से भर दी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने बस में तोड़फोड़ की और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व अन्य लोगों को चौकी पर लेकर आए। युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी के लिए बस से नोएडा आती-जाती है। पिछले एक साल से ड्राइवर उसे परेशान कर रहा था। रविवार को, जब बस हापुड़ पहुंची, तो सभी यात्री उतर गए। जब युवती बस से उतरने लगी, तो ड्राइवर ने उसे गेट पर पकड़ लिया और अपना हाथ काटकर जबरन उसकी मांग में खून भर दिया।
युवती और उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
04 Aug 2024 01:02 pm
Published on:
04 Aug 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
