
यूपी पुलिस के इस दरोगा को सलाम, झाड़ियों में पड़ी घायल नवजात बच्ची की जिंदगी बचाई, इलाज का खर्च भी उठाया- देखें वीडियो
हापुड़। जनपद में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है, वहीं यूपी पुलिस की भी एक भी एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। पिलखुवा कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज ने इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की है। उन्होंने झाडि़यों में पड़ी नवजात बच्ची को पिलखुवा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
झाड़ियों में फेंक दिया था नवजात को
शुक्रवार को दिनेश नगर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक घायल नवजात बच्ची को झाड़ियो में फेंक दिया था। घायल नवजात बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज अजयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और इंसानियत का परिचय देते हुए उसको पिलखुवा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची की हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है। एसआई अजयवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने बच्ची को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वहां जरूरी सुविधा न होने के चलते उन्होंने बच्ची को तुरंत दूसरे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। इस बच्ची के इलाज का पूरा खर्च वह खुद ही उठाने की बात कह रहे हैं। पिलखुवा पुलिस इस मासूम नवजात को छोड़कर जाने वाले शख्स के साथ ही परिजनों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
17 Nov 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
