
हापुड़। जनपद के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 5 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घात उतारा था। बता दें कि अठसैनी नहर के पास 05 फरवरी 20 को करीब 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था। युवक के चेहरे को कुचला हुआ था।
कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मामले में जांच की तो युवक की पहचान ललित निवासी गांव रजापुर थाना स्याना व जिला बुलंदशहर के रूप में हुई। पुलिस ने इस हत्या के मामले में खुलासा कर मृतक की पत्नी रचना व उसके प्रेमी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार है जसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ललित की पत्नी रचना का अपने ही पड़ोसी युवक वीरेंद्र से पिछले 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे उसको प्रेमी से मिलने के लिए मना किया। तभी पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली।
इसके बाद एक शादी में ले जाने के लिए उसके प्रेमी ने मृतक को बुलाया। जहां उसको पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद उसके सर पर भारी पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अटसैनी नहर के पास फेंक दिया। इस घटना में आरोपी प्रेमी के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।
Updated on:
14 Feb 2020 02:19 pm
Published on:
14 Feb 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
