15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट से मासूम ने दम तोड़ा, दो दिन पहले ही मनाया था 8वां जन्म दिन

घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदला, दो दिन पहले ही बेटे का मनाया था आठवां जन्मदिन, करंट लगने से मौत

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Manish Geete

Sep 06, 2022

harda1.png

हरदा। अपने 8वें जन्म दिवस की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब 8 साल के इस बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मामला हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के गांव हिवाला का है।

गांव हिवाला में दो दिन पहले परिवार के साथ अपना 8वां जन्मदिन मनाने वाले बालक की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। बेटे की हादसे में मौत हो जाने मां-पिता व भाई, बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल में पुलिस ने बालक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।

अस्पताल चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुभाष पंवार ने बताया कि मयूर पिता राजकुमार बामने (8 वर्ष) निवासी हिवाला सुबह घर में खेल रहा था, वहीं उसकी मां निकिता खाना बना रही थी। इसी दौरान सुबह 8 बजे कमरे में चल रहे कूलर को मयूर ने हाथ लगा दिया, जिससे उसे करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। मयूर के चाचा दुर्गेश ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया, लेकिन वाहन नहीं आने पर वह मोटरसाइकिल से बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टर ने बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित किया।

परिवार का लाडला था मयूर

दुर्गेश बामने ने बताया कि भतीजा मयूर परिवार का लाड़ला बेटा था। वहीं उसका एक छोटा भाई और बहन है। लेकिन मयूर की हर बात को सभी लोग पूरी करते थे। गत 3 सितंबर को मयूर का 8 वां जन्मदिन था। उसने मुझे केक लाने के लिए कहा था। जन्मदिन मनाने को लेकर वह काफी खुश था। शाम को उसने केक काटकर सभी को खिलाया था। लेकिन दो दिन बाद उसकी करंट से मौत होना दुखद घटना है।