
हरदा. हरदा में एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला एक युवती के साथ भाग गई। शादीशुदा महिला के दो बच्चे हैं जो मां के भागने के बाद मां को याद कर रोते रहते हैं..बार-बार पिता से मां कहां हैं पूछते रहते हैं लेकिन बेबस पिता न तो बच्चों को ये बता पा रहा है कि मां कहां हैं और न ही उन्हें मां से मिलवा पा रहा है। पत्नी को पति हर जगह तलाश कर रहा है और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन न तो बीवी का अभी तक पता चला है और न ही उसके साथ भागने वाली मकान मालिक की बेटी का।
मकान मालिक की बेटी के साथ भागी किराएदार की पत्नी
शादीशुदा महिला का मकान मालिक की बेटी के साथ घर से भागने की ये घटना हरदा शहर के सेंट मेरी स्कूल के पास का है। जहां रहने वाले युवक शहजाद ने बताया कि 5 फरवरी को समाज का मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह आयोजन था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे वो भी अपनी पत्नी नगमा और भाई व भाभी के साथ समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहीं से पत्नी नगमा मकान मालिक की बेटी अन्नू के साथ स्कूटी से कहीं भाग गई और अभी तक दोनों वापस नहीं लौटे हैं। पीड़ित शहजाद ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन अभी तक पत्नी व मकान मालिक की बेटी दोनों का ही कहीं पता नहीं चल पाया है।
बच्चे करते रहते हैं मां को याद
पीड़ित पति शहजाद ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं वो पत्नी के साथ करीब 4 महीने पहले किराए के मकान में रहने के लिए आया था। मकान मालिक की बेटी अन्नू लड़कों की तरह रहती थी और वहीं उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गई है। शहजाद ने आरोपी लगाया है कि अन्नू ने उसकी पत्नी को कहीं बेच दिया है। इतना ही नहीं उसने बताया कि मां को याद कर दोनों बच्चे रोते रहते हैं रोजाना मम्मी कहां है पूछते है उन्हें क्या जवाब दूं। मेरी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कभी कभी मन करता है जहर खा लूं लेकिन फिर सोचता हूं कि बच्चों का क्या होगा। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित पति की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगालने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
12 Feb 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
