
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले मध्यप्रदेश में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। हरदा जिले में भाजपा के दूसरे नंबर के बड़े नेता कहलाने वाले सुरेन्द्र जैन ने दशहरे पर भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। सुरेन्द्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर गंभीर आरोप भी लगाए। सुरेन्द्र जैन मंत्री कमल पटेल को हरदा से टिकट दिए जाने को लेकर नाराज थे।
मंत्री कमल पटेल पर लगाए गंभीर आरोप
दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र जैन ने दशहरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री कमल पटेल पर गंभीर आरोप लगाए। सुरेन्द्र जैन ने रोते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते की बात कहते हुए कहा पार्टी ने सभी सर्वे को नजर अंदाज कर कमल पटेल को टिकट दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कमल पटेल के संरक्षण में हरदा में जुआ, सट्टा,नशा और नकली बीज व नकली कीटनाशक का कारोबार चल रहा है। नर्मदा में हो रहे अवैध खनन और ड्रग्स बिकवाने के आरोप भी सुरेन्द्र जैन ने कमल पटेल पर लगाए।
कमल पटेल को वोट न देने की अपील
पार्टी से इस्तीफा देते हुए सुरेन्द्र जैन ने कहा कि कमल पटेल में अहंकार आ गया है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की पॉलिटिकल डायरी के पेज 151 दि. 11 दिसंबर 1961 को दोहराते हुए कहा कि कोई बुरा प्रत्याशी केवल इसलिए आपका वोट पाने का दावा नहीं कर सकता कि वह किसी अच्छे दल की ओर से खड़ा है। दल के हाईकमान ने ऐसे व्यक्ति को टिकट देते समय पक्षपात किया होगा। अत ऐसी गलती को सुधारना मतदाता का कर्तव्य है। उन्होंने इसे बार-बार दोहराते हुए वोटरों से हाईकमान की इस गलती को सुधारने का आग्रह किया।
जयचंद नहीं विभीषण बनने की कही बात
सुरेन्द्र जैन यहीं नहीं रुके उन्होंने कमल पटेल की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि कमल पटेल को उनके बेटे सुदीप पटेल की करतूत के अलावा सबकुछ नजर आता है। बेटे की गलतियां उन्हें नजर नहीं आती हैं। सुरेन्द्र पटेल ने कहा कि वो पार्टी में रहकर जयचंद की तरह गद्दारी नहीं करेंगे बल्कि कमल पटेल के आतंक को हरदा से मिटाने के लिए विभीषण बनना पसंद करेंगे।
देखें वीडियो-
Updated on:
24 Oct 2023 05:33 pm
Published on:
24 Oct 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
