
हरदा में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ
हरदा में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। भुवनखेड़ी के पास मंगलवार सुबह एक कार पलट गई। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते को बचाने में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि सात अन्य सवार घायल हो गए।
सभी लोग कार से सलकनपुर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया- घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग कार से सलकनपुर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
हरदा-छीपानेर मार्ग पर मंगलवार को हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं की कार पलट गई। शहर के पीलियाखाल निवासी एक परिवार के लोग कार में सवार होकर सलकनपुर धाम दर्शन करने जा रहे थे। स्पीड से चल रही कार के सामने अचानक एक श्वान आ गया। उसको बचाने के चक्कर में कार चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और कार खेत में जाकर पलट गई।
भुवनखेड़ी गांव के पास हुए हादसे में 45 वर्षीय सुनीता कैथवास की मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी सांसें थम गईं। एक अन्य महिला सकुन की हालत गंभीर बनी हुई है। कार में सुनीता कैथवास, अन्नू बैरासी, वर्षा कैथवास, सीमा, चंदा बैरासी, सकुनबाई, उनकी बेटी रिक्की सवार थी जबकि दीपक कैथवास कार चला रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
21 Nov 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
