30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस साल से अधूरी पड़ी थी दरगाह की सडक़, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मौके पर जा पहुंचे अधिकारी

मौके पर जा पहुंचे अधिकारी

2 min read
Google source verification
Dargah road of handia

Dargah road of handia

हंडिया
हंडिया शाह भडंग की दरगाह पर जानेवाले श्रद्धालुओं की बड़ी दिक्कत दूर हो गई है। वे अब यहां जल्द ही पक्की सडक़ से आना-जाना कर सकेंगे। उन्हें खेत में बने अस्थाई कच्चे रास्ते से मुक्ति मिल जाएगी।

पत्रिका की खबर रंग लाई

इस संबंध में बुधवार को पत्रिका में प्रकाशित - दस साल से अधर में अटका सडक़ निर्माण शीर्षक खबर पर जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा संज्ञान लेते हुए सडक़ निर्माण के निर्देश जारी किए गए।

पूर्व सरपंच से बयान लिए गए

दोनों अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से जनपद पंचायत सीईओ को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस पर जनपद पंचायत सीईओ आरएन सिंह सिगरोले व सहायक यंत्री एके ठाकुर हंडिया ग्राम पंचायत पहुंचे। सीईओ ने पूर्व सरपंच लाल खाँ के बयान दर्ज किये।

निजी भूमि आने के चलते दस वर्ष पूर्व इस कार्य को रोकना पड़ा था

लाल खाँ ने बताया कि 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग निर्माण में तब 18 हजार रूपये की राशि खर्च की गई थी। वहीं इस 400 मीटर लम्वेे पहुंच मार्ग में 150 मीटर शासकीय व 250 मीटर निजी भूमि आने के चलते दस वर्ष पूर्व इस कार्य को रोकना पड़ा था।

श्रध्दालुओं को शीघ्र मिलेगी सडक़ की सागौत

उस समय निजी भूमि स्वामी अपनी-अपनी जमीन दान देने से इंकार कर रहे थे। अब सभी अपनी जमीन दान देने को तैयार हंै। सीईओ ने कहा कि कलेक्टर को प्रस्ताव बना कर भेजकर निशुल्क रजिस्ट्री कराकर अपूर्ण सडक़ निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण कराया जावेगा।

सीईओ ने अपूर्ण मार्ग का निरीक्षण कर नपाई करने के निर्देश जारी किए

उन्होंने मौके पर पंहुचकर इस अपूर्ण मार्ग का निरीक्षण कर नपाई करने के निर्देश जारी किए। इस 400 मीटर लम्वेे पहुंच मार्ग में 150 मीटर शासकीय व 250 मीटर निजी भूमि आने के चलते दस वर्ष पूर्व इस कार्य को रोकना पड़ा था।