17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर गार्ड के 4 स्टेशनों को पार कर गई ट्रेन, ट्रेन से गिरे गार्ड को ऐसे पहुंचाया अस्पताल

भिरंगी और खिरकिया के बीच गिरे थे, चारखेड़ा के पास ड्राइवर ने रोक दी गाड़ी

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Manish Geete

Aug 29, 2022

harda1.png

हरदा। खंडवा से इटारसी (khandwa to itarsi) की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी का गार्ड भिरंगी-खिरकिया रेलवे स्टेशन (bhirangi-khirkiya railway station) के बीच गिर गया। इसके बाद ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों से गुजर गई। गार्ड का साइड सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन के ड्राइवर ने मालगाड़ी (goods train) को चारखेड़ा स्टेशन (charkheda) पर खड़ा किया। तब मामले का पता चला।

इधर, भोपाल कंट्रोल रूम (bhopal control room) से सूचना मिलने पर घायल गार्ड को पंजाबमेल सुपरफॉस्ट (panjab mail super fast train) से हरदा रेलवे स्टेशन (harda railway station) लाया गया।

जानकारी के मुताबिक नीरज पिता बालू सपकाले (30) निवासी बारह बंगला इटारसी रेलवे में गार्ड हैं। वे रविवार सुबह खंडवा से इटारसी की तरफ मालगाड़ी में सवार थे। इसी दौरान खिरकिया और भिरंगी स्टेशन पर के बीच खंबा नंबर 648 के पास गार्ड नीरज गिर गया।

इसके बाद मालगाड़ी मसनगांव, पलासनेर, हरदा से बिना गार्ड के रवाना हो गई। लेकिन जैसे ही गार्ड की तरफ से सिग्नल नहीं मिलने की जानकारी लगने पर मालगाड़ी को चारखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया और भोपाल रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद रेलवे कर्मचारी घटनास्थल के पास गार्ड की तलाश में जुट गए। गार्ड नीरज को नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके सिर में 12 टांके आए हैं। कंधा और पैर फ्रेक्चर है। इधर, रेलकर्मी के ट्रेन से गिरकर घायल होने के बाद रेलवे अस्पताल से रेफर करने में आनाकानी की जा रही थी। जिससे रेलवे कर्मचारियों में असंतोष है।

रेलवे ट्रेकमैन ने बताया कि घायल गार्ड डाउन रेलवे लाइन के पास की झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला। ट्रेन 12137 मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल सुबह लगभग 5.45 बजे खिरकिया से रवाना हुई। लेकिन ट्रेन घटनास्थल से आगे चली गई थी। लेकिन भोपाल रेलवे कंट्रोल की सूचना पर गार्डको पंजाबमेल से हरदा लाने कहा गया। जिस पर ट्रेन का ड्राइवर वापस ट्रेन को पीछे करीब 500 मीटर चलाकर घटनास्थल पर पहुंचा। यहां गश्त कर रहे ट्रेकमैन और यात्रियों की मदद से घायल गार्ड को ट्रेन में उठाकर रखा गया। फिर ट्रेन हरदा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

यहां आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक रवींद्र रंगा और पाइंट्समैन ने घायल गार्डको पंजाबमेल से स्टेशन पर उतारा। इसके बाद उन्हें वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने घायल को प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रैफर किया। लेकिन परिजनों ने उन्हें नर्मदापुरम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

डीआरम ने दिए जांच के आदेश

भोपाल जनसंपर्क अधिकारी सूबेदारसिंह ने बताया कि मालगाड़ी के गार्ड नीरज सपकाले भोपाल मंडल के खंडवा-इटारसी खंड के किमी 648/16 पर खिरकिया-भिरंगी खंड में ट्रेन एनईबी/ई लोको 31914 की ब्रेक वैन से नीचे गिर गए थे। पलासनेर में ट्रेन मैनेजर से कोई जवाब नहीं मिलने पर ट्रेन को चारखेड़ा में खड़ा करने के लिए लाया गया। घायल को पंजाब मेल से हरदा लाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें नर्मदापुरम अस्पताल रैफर किया गया। इस मामले में डीआरएम भोपाल ने जांच के आदेश दिए हैं, जो नॉक डाउन का कारण सामने आ रहा है। इस पूरे मामले की गहनता के साथ जांच की जाएगी। फिलहाल ट्रेन से गिरने का कारण ही सामने आ रहा है।