
Harda and Khirkiya station will be rejuvenated
यह होगा:
हरदा स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 की बढ़ी लंबाई पर नया सीओपी 50 मी.लंबा लगेगा। आधुनिक सरफेसिंग व वॉटर बूथ लगेंगे। माल गोदाम में शंटिंग के दौरान फाटक बंद रहता था,अब अप साइड में सिंगल रेक लगेगा।यहीं 600 मी. लंबा गुडस प्लेटफार्म बनेगा। मालगोदाम के अप साइड में शिफ्ट होने से स्टेशन व शहर में ट्रकों का आवागमन कम होने से परेशानी घटेगी।ट्रक उडा में बन रहे नए आरओबी से सीधे अप साइड में पहुंच जाएंगे। मालगोदाम में मजदूरों के लिए शेड,टाॅयलेट बनेंगे। व्यापारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला नया कक्ष बनेगा। मालगोदाम स्टाफ के लिए कैंटीन,रेस्ट हाउस बनेगा। मालगोदाम में लैंड स्केपिंग कर ग्रीन फील्ड बनेगा।धूल से बचाव केल लिए डस्ट प्रोटेक्शन सिस्टम लगेगा।सिटी के लि 6.00 मी.चौडा एफओबी बन रहा है। जिसे अमृत भारत योजना में 12.00 मी. चौड़ा करने का प्लान है। भविष्य में एक लैंडिंग अप साइड उतारने का प्लान है। दोनों प्लेटफार्म पर दो लिफ्ट लगेगी।डाउन साइड के प्लेटफार्म में दिव्यांगों के लिए रैंप रहेगा। स्टेशन बिल्डिंग के ऊपरी प्रथम तल का निर्माण होगा। इसमें नए आफिस बनेंगे। डाउन साइड स्टेशन भवन का सौन्दर्यीकरण होगा। डबल हाइट एलिवेशन बनेगा।डाउन साइड प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए ड्राप एंड गो सुविधा रहेगी। डाउन में ही पार्किंग सुविधा रहेगी।इन कामों पर 18 करोड़ खर्च होंगे।
यह होगा खिरकिया में:
स्टेशन पर अप साइड में सिटी की ओर नया भवन बनेगा। इसमें बुकिंग ऑफिस,वेटिंग रूम रहेगा। महिलाओं दिव्यांगों के लिए पानी व टॉयलेट सुविधा होगी। अप साइड में यात्रियों के लिए ड्राप एंड गो और पार्किंग रहेगी। बाउंड्रीवाल व ग्रीन बेल्ट से अप साइड का सौन्दर्यीकरण होगा। अप साइड मे एंट्री व एग्जिट के लिए एक बड़ा एंट्री गेट बनेगा।दोनों प्लेटफार्म की सरफेसिंग को इंप्रूव करेंगे।प्लेटफार्म पर बोगी डिस्प्ले बोर्ड लगाएंगे। यात्रियों को कोच की पोजीशन देखने में सुविधा हाेगी। खिरकिया में पुराने एफओबी से खंडवा साइड कोई सीओपी की व्यवस्था नहीं है। अमृत भारत योजना में 50 मी.लंबाई के सीओपी का निर्माण दोनों प्लेटफार्म पर होगा। एफओबी से इटारसी एंड पर 30 मी.लंबाई से सीओपी का निर्माण होगा। जिससे एफओबी से स्टेशन बिल्डिंग तक पूरा प्लेटफार्म कवर्ड होगा। आधुनिक वॉटर बूथ,टायलेट बनेंगे।डाउन साइड में पुरानी स्टेशन बिल्डिंग का सौन्दर्यीकरण होगा। सर्कुलेटिंग एरिया की सरफेसिंग करके पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।सर्कुलेटिंग एरिया का ट्रांसफार्मर शिफ्ट होगा। इन कामों पर 15.50 करोड़ रुपयों का खर्च होगा ।
Published on:
05 Aug 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
