16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harda Blast Update: जेल में ही सड़ेगा हरदा पटाखा फैक्ट्री का संचालक, नहीं मिलेगी जमानत

Harda Blast- विस्फोट में प्रभावित परिवारों की आपत्ति के बाद पटाखा फैक्ट्री संचालक राजू अग्रवाल की जमानत खारिज...।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Manish Geete

Feb 20, 2024

harda-blast.png

बीते मंगलवार को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के मुख्य आरोपी और फैक्ट्री संचालक राजेश उर्फ राजू पिता नंदलाल अग्रवाल की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी ने खारिज कर दी। हादसे में अपने परिजनों को खो चुके प्रभावित पक्षों ने लिखित आपत्ति पेश की। इधर, राजू अग्रवाल ने पैरवी के लिए मुंबई से वकील बुलाया था।

राजू अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता ने उसकी बीमारी और पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं, इस मामले में अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर केस दर्ज करने तथा अभी दोष सिद्धि नहीं होने व 4 मामलों में दोषमुक्त करने का हवाला दिया गया। यह भी तर्क दिया गया कि जेल में रखने से उसकी ख्याति को नुकसान होगा। उसके पास 1500 किलो विस्फोटक पदार्थ रखने, मामले को केवल दुर्घटना बताने का भी आवेदन में जिक्र किया गया।

शासन की ओर से डीपीओ एआर रोहित व एजीपी विपिन सोनकर ने कहा कि गंभीर गंभीर प्रकृति का है। नियमों के विपरीत 37000 किलो विस्फोटक सामग्री रखी थी। पूर्व में वह दोष सिद्ध हुआ है।

लिखित आपत्ति में प्रभावितों ने कहा कि विस्फोट से उन्हें क्षति हुई। उनके संबंधियों की मौत हुई। घर नष्ट हुए। अवैध रूप से फैक्ट्री संचालन किया जा रहा था। कोर्ट ने कहा,अभियुक्त द्वारा संचालित फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। जिससे कई लोगों की मौत हुई। कई घायल हुए। आसपास की संपत्तियों को क्षति हुई।

14 सितंबर 2023 को कथित फैक्ट्री में विस्फोटक एक्ट 2008 के नियमों का उल्लंघन हुआ। घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त निर्माण से 37540 किग्रा. विस्फोटक पदार्थ मिले।

प्रथम दृष्टया यह प्रकट होता है कि अभियुक्त ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ संकलन किया था। आवेदक की ओर से यह भी स्पष्ट नहीं किया जा सका कि मौके पर मिले विस्फोटक पदार्थ की मात्रा उसे जारी लाइसेंस के अनुसार थी। इन्हीं सब तर्कों और दलील के आधार पर कोर्ट ने जमानत आवेदन खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ेंः

हरदा का दर्दः रहीम की मौत हुई तो दिनेश का दाना-पानी उठ गया
harda blast: हादसे का तीसरा दिनः आंखों में आंसू और अपनों को तलाश रही पथराई आंखें
हरदा में फैक्ट्री ब्लास्ट में 14 की मौत, 400 लोग अब तक लापता, मरने वालों में सिर्फ राहगीर
Harda Blast : पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट की नजर से... ऐसा भयावह मंजर... कैसे करता क्लिक!
Harda Blast Story: 100 मीटर दूर तक गिरे शरीर के टुकड़े, हर तरफ बिखरीं लाशें, चीख-पुकार