
हरदा विधानसभा सीट
हरदा सीट पर कांग्रेस के रामकिशोर दोगने ने बीजेपी के कमल पटेल को मात्र 870 वोट से हराया। आरके दोगने को 94553 वोट मिले जबकि कमल पटेल को 93683 वोट मिले।
हरदा में भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल नौवें राउंड की मतगणना के बाद आगे बने। वे कांग्रेस के डा. आरके दोगने से 2987 मतों से आगे रहे । नौवें राउंड तक कमल पटेल को कुल 43471 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डा. आरके दोगने को 40484 मत मिले ।
विधानसभा सीट क्रमांक 135 हरदा में कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ। हरदा के टिमरनी में राहुल गांधी की सभा हुई।
एमपी की हरदा विधानसभा सीट Harda Vidhan Sabha से कांग्रेस के डॉ. आरके दोगने और बीजेपी के प्रत्याशी राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल तीसरी बार आमने सामने आए।
यूं तो हरदा विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है पर यहां के मतदाता बाजी पलट देने के लिए भी विख्यात हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। तब कांग्रेस के नए प्रत्याशी डॉ. आरके दोगने ने बीजेपी के दिग्गज और राज्य सरकार में मंत्री कमल पटेल को हराकर उनका 2 दशक का वर्चस्व खत्म कर दिया था।
हालांकि इस बड़े उलटफेर से मिली कामयाबी दोगने कायम नहीं रख पाए। 5 साल बाद सन 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी पर हरदा में डॉ. रामकिशोर दोगने, बीजेपी के कमल पटेल से हार गए।
सीट का इतिहास
पिछले तीन दशक से इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व है। सन 1993 में यहां से कमल पटेल ने अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। इसके बाद से अब तक वे आधा दर्जन चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से एक बार हारे। उन्हें सन 2013 में कांग्रेस के डॉ. रामकिशोर दोगने ने हराया था।
2013 के बाद सन 2018 में भी दोगने से मुकाबला हुआ लेकिन इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी हार गए।
हरदा विधानसभा
कमल पटेल (भाजपा)
राजनीतिक करियर: 1993 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था। अब तक 6 बार विधानसभा चुनाव लड़े। एमपी सरकार में तीन बार मंत्री रहे। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं।
डॉ. रामकिशोर दोगने (कांग्रेस)
राजनीतिक करियर: 2013 में विस चुनाव लड़ा और भाजपा के दिग्गज नेता व मंत्री कमल पटेल को 4600 वोटों से हराया। 2018 में कमल पटेल से 6600 वोटों से हारे। यह उनका हरदा से तीसरा चुनाव है। वे अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रहे। 80 के दशक में बूथ अध्यक्ष रहे थे।
हरदा विधानसभा सीट कुल मतदाता
कुल मतदाता - 2 लाख 28 हजार 895
पुरुष मतदाता - 1 लाख 18 हजार 960
महिला मतदाता - 1 लाख 9 हजार 933
Updated on:
04 Dec 2023 06:45 pm
Published on:
01 Nov 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
