scriptjob not found then adopt ancestral business make 50 thousand lamps | नौकरी नहीं मिली तो अपनाया पुश्तैनी धंधा, अब बना रहे हैं 50 हजार दीपक | Patrika News

नौकरी नहीं मिली तो अपनाया पुश्तैनी धंधा, अब बना रहे हैं 50 हजार दीपक

locationहरदाPublished: Oct 16, 2022 04:35:15 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

-नौकरी नहीं मिली तो अपनाया पुश्तैनी धंधा
-अब बना रहे हैं 50 हजार दीपक
-इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद
-पूरा परिवार मिलकर बना रहे हैं मिट्टी के दीप

News
नौकरी नहीं मिली तो अपनाया पुश्तैनी धंधा, अब बना रहे हैं 50 हजार दीपक

हरदा. दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों की चाक अब तेजी से चलने लगी है। पूरा परिवार मिट्टी के दीपक बनाने में लगा है। उन्हें इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। जिले के ग्राम छोटी हरदा में कुम्हारों की बस्ती में उनका परिवार मिट्टी का सामान तैयार करने में व्यस्त हैं। छोटी हरदा के रहने वाले विनोद प्रजापति और ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि, मिट्टी के दीपक बनाने में मेहनत लगती है। रोजाना 1500 से 2000 दीपक बना रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.