
pesenjar
रहटगांव. नगर के बस स्टैंड चौक पर लंबे समय से यात्री प्रतीक्षालय की दरकार है। एक दर्जन बस हर 10 मिनट में यहां से आना-जाना करती है। रहटगांव सहित आसपास के करीब १०० गांवों के सैकड़ों यात्री रोजाना अपनी यात्रा शुरू करते हैं, जिन्हें हर मौसम में परेशानी उठानी पड़ रही है। रहटगांव को तहसील का दर्जा प्राप्त हुए लगभग 7 साल होने को है, लेकिन अभी भी बस स्टैंड नहीं बनाया गया है। वनाचंल में भी चार-पांच बसें चलती है, जिसके यात्री परेशान हैं। यात्रियों को बस स्टैंड पर ओटले या दुकानों के सामने बैठना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हो रही है। ग्रामीणों ने रहटगांव में बस स्टैंड पर सुविधा जुटाने की मांग की है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
