हरदाPublished: Mar 27, 2023 11:59:45 am
Manish Gite
ladli bahna yojana- जिले के तीनों ब्लॉकों में शाम तक 2849 हितग्राहियों के फॉर्म जमा हुए
हरदा। महिलाओं के लिए शुरू हुई लाड़ली बहना योजना (ladli bahna yojana) के ऑनलाइन फार्म जमा (online apply) करने के लिए जिले के तीनों ब्लॉकों में शिविर लगाकर फार्म भरे जा रहे हैं। सोमवार को भी सुबह से तीन ब्लाकों में फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। योजना का लाभ पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शिविरों में आकर ऑनलाइन फॉर्म जमा करवा रही हैं। सोमवार को भी फॉर्म जमा होने के बाद लाड़ली बहनों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है।