
हरदा। लाड़ली बहना योजना-2023 के नियम और आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इसके लिए लोक सेवा केंद्रों पर पहुंचकर फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ लगने लगी है। योजना का लाभ केवल 2.50 लाख रुपए सालाना आय से कम वाले परिवार की महिला को मिलेगा। यहां तक कि उस परिवार में चार पहिया वाहन भी नहीं होना चाहिए। विवाहित महिला की आयु सीमा 23 से 60 वर्ष रखी गई है। भोपाल में शिवराज मंत्रिपरिषद की बैठक में महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव ने इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया। उसमें इसके नियम सामने आए। इस योजना में महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
यह है योजना के नियम
ऐसे करना होगा आवेदन
-योजना के लिए प्रपत्र पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा। महिला का फोटो खींचने का कार्य और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी। फॉर्म में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल/ऐप में डाटा एंट्री की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी, जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज होगा। योजना में राशि का भुगतान जून माह से प्रारंभ होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले कियोस्क जाकर समग्र में आधार ई-केवाईसी करवाने का परामर्श दिया है, जो निशुल्क रूप से होता है। महिला का यदि स्वयं के नाम से स्वतंत्र बैंक अकाउंट नहीं है, तो उसे बैंक जाकर खाता खुलवाना होगा और संबंधित बैंक के कियोस्क पर जाकर अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड में कर रहीं सर्वेक्षण
महिला बाल विकास विभाग की योजना होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षेत्र की पात्र महिलाओं का सर्वेक्षण करने के साथ ही उनसे दस्तावेज ले रही है। इस योजना की लांचिंग 5 मार्च को होगी। उसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इधर, महिलाएं और परिवार भी जरूरी दस्तावेज की तैयारी में जुट गया है।
Updated on:
28 Feb 2023 01:04 pm
Published on:
28 Feb 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
