
Lessons from Narmada Purana were made to give wisdom to those doing illegal mining in Narmada
---सीएम शिवराजसिंह चौहान और स्थानीय विधायक मंत्री कमल पटेल व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की सख्त हिदायत के बाद भी नर्मदा और प्रतिबंधित खदानों से रेत अवैध खनन रुक नहीं सका। दिन से ज्यादा रात के अंधेरे में हंडिया,मनोहरपुरा,गोयत,सुरजना,बगलातर,छीपानेर,सिगोन,उंचान,भमोरी और अन्य जगहों पर पोकलेन रेत उलीचने में लगी है,जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है। इसके अलावा पनडूब्बी की लाइन बिछाकर भी पानी से रेत निकाली जा रही है। मशीनों से हो रही अवैध खुदाई से नर्मदा में गहरे गडढे हो गए हैं। बीते दिनों नेमावर के एक रेत मजदूर की रेत निकालते समय इन गडढ़ों मेें डूबने से मौत भी हो गई,लेेकिन प्रशासन माफिया के खिलाफ सख्त नहीं हुआ। इस सारी विसंगतियों को देखते हुए संबंधितों की सदबुद्धि की कामना से नर्मदापुराण का पाठ रखा। इसमें पं.लालाजी दाधिच ने पुराण के पाठ का वाचन किया। आरती के साथ समापन हुआ। इसमें पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले,केदार सिरोही,मोहन सांई,पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार,गोविंद व्यास,गगन अग्रवाल,संजय पांडे सहित अन्य शामिल रहे।
बैनर में पत्रिका की खबरों की कटिंग:
नर्मदा में दिन रात पोकलेन ,जेसीबी और पनडूब्बी तथा ट्रेक्टर ट्रॉली से हो रहे रेत के अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर बीते 6 माह में छपी खबरों की कटिंग को आयोजन स्थल पर लगे बैनर के बैकग्राउंड में प्रमुखता से लिया गया। आयोजन के सूत्रधार मनीष शर्मा ने कहा कि अवैध खनन की खबरें आए दिन अखबारों की सुर्खियों में छायी रहती हैं। लेकिन जिम्मेदार सख्त कार्रवाई के बजाय मौन साधे हुए हैं,इस कारण माफिया दिन रात बेखौफ मशीनों से नर्मदा को छलनी कर रहा है। माफिया की दबंगई लोग एक साथ देख सकें इसलिए कटिंग का बैनर में उपयोग किया।
Published on:
05 Jun 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
