
बाजार में फैला अतिक्रमण नहीं हटा पाया प्रशासन
हरदा. शहर के मुख्य घंटाघर स्थित बाजार में फैले अतिक्रमण को प्रशासन और नगर पालिका अब तक नहीं हटवा पाईहै। इसकी वजह से बाजार आने वाले लोगों को निकलने में परेशानियां हो रही हैं। दुकानों के आगे सामान रखने और बीच सड़क में ठेले लगने से बाजार में आवागमन करने मुश्किल हो गया है। जबकि प्रशासन ने जहां दुकानों के आगे आइल पेंट के पट्टे डलवाकर उनकी हद तय कर दी थी, वहीं ठेले वालों को दूसरी जगह खड़े होने के आदेश दिए थे। किंतु प्रशासन और नगर पालिका का आदेश बाजार में बेअसर दिखाईदे रहा है।पुराने ढर्रे पर ही बाजार में दुकानों का संचालन हो रहा है।
सब्जी बाजार में दी थी जगह
नगर पालिका ने पुरानी सब्जी मंडी में फैले अतिक्रमण को हटाते हुए प्रत्येक सब्जी विक्रेता को 5-7 फीट की जगह दी थी। जिन्हें उक्त लाइनिंग के अंदर की दुकान लगाने के निर्देश दिए थे। इस व्यवस्था के बाद दुकानों के दोनों तरफ करीब 10-10 फीट का रास्ता खुल गया था। नपा की कार्रवाई से जहां बड़े दुकानदारों को राहत मिली थी, वहीं ग्राहक भी मोटर साइकिल और ऑटो से बाजार में आसानी से आना-जाना कर रहे थे। लगभग 15 दिनों तक यह व्यवस्था बनी रही, किंतु बाद में दुकानदारों ने विवाद करते हुए मनमाने ढंग से पुरानी स्थिति पर दुकानों का संचालन करने लगे।
सराफा व्यापारियों की नहीं चली
घंटाघर के सामने वाली सराफा गली के व्यापारियों ने प्रशासन को आवेदन देकर उनकी दुकानों के सामने लगने वाले ठेले हटवाए थे। जिस पर तत्कालीन एसडीएम और नगर पालिका अमले ने अतिक्रमणकर्ताओं को हटाकर कार्रवाई की थी। किंतु महज एक दिन चली इस कार्रवाई के बाद अधिकारी दोबारा बाजार का जायजा लेने के लिए नहीं आए। नतीजतन सराफा बाजार से सब्जी मंडी तक जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
प्रशासन ने डलवाए थे पीले पट्टे
तत्कालीन कलेक्टर ने बड़े दुकानदारों को अपनी हद में काम करने के लिए बाजार की गाइड लाइन बनाईथी। इसके तहत उन्होंने घंटाघर क्षेत्र की समस्त दुकानों के सामने आइल पेंट से पीले पट्टे डलवाए थे। उन्होंने आदेश दिएथे कि यदि किसी भी दुकानदार को पट्टे के आगे सामान दिखाईदिया तो वे फीट के अनुसार उन पर जुर्माना करेंगे। प्रशासन के इस आदेश के बाद दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था। लेकिन अब तक इस गाइड लाइन पर प्रशासन काम नहीं कर पा रहा है।
पार्किंग व्यवस्था भी बेहाल
बाजार में अतिक्रमण के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहाल है। बाजार में अभी तक वाहनों को खड़ा करने के लिए कोईस्थायी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका मन जहां चाहता हैवह बाइक, कार खड़ा करके चला जाता है। बाद में राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को मशक्कत करते हुए निकलना पड़ता है। यातायात व्यवस्था भी मनमाने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे बाजार की यातायात पटरी से उतर गईहै।
इनका कहना है
सराफा बाजार में बोर्डलगाकर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गईहै। एसडीएम कोर्ट ने भी आदेश देकर ठेले वालों को हटाने के लिए कहा था। कार्रवाईभी की गईथी, किंतु फिर भी अतिक्रमणकर्ताजमे हुए हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चाकर अभियान चलाया जाएगा।
गयाप्रसाद सेजकर, आरआई, नगर पालिका, हरदा
Published on:
22 Jun 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
