
विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले नए युवा मतदाता निर्णायक की भूमिका
हरदा. 5 साल में एक बार होने वाले हर विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले नए युवा मतदाता निर्णायक की भूमिका निभाते हैं। जिले की दोनों विधानसभा में बीते 5 सालों में 40813 नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़े हैं। इनमें 29.33 फीसदी युवा मतदाता हैं। ऐसी चर्चा और अभी तक का ट्रेंड है कि इन युवा मतदाताओं को साधने या अपने नीति, विजन से अपने पक्ष में करने में जो प्रत्याशी या दल कामयाब होगा, उसकी जीत की राह आसान होगी।
जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 19 साल की उम्र के 15627 वोटर्स हैं। इनमें 8423 पुरुष, 7204 महिलाएं हैं। ये पहली बार वोट करेंगे। हरदा विस में इनकी संख्या 8304,टिमरनी में 7323 है।
20 से 29 साल के वोटर्स 109209 हैं। हरदा में इनकी संख्या 59192 व टिमरनी में 50017 है। हरदा विस में दोनों आयु वर्ग के युवाओं का औसत प्रतिशत 28.60 है। टिमरनी में यह प्रतिशत 30.23 है। जिले का औसत युवा मतदाताओं का प्रतिशत 29.33 है। 30 से 39 उम्र के हरदा विस में 62245, टिमरनी में 49391 मतदाता हैं। 40 से 49 आयु वर्ग में हरदा में 44209 व टिमरनी में 34126 वोटर्स हैं। 50 से 59 साल के हरदा में 32493 व टिमरनी में 25459 मतदाता हैं। 60से 69 साल के हरदा में 18919टिमरनी में 14837 मतदाता हैं। 70 से 79 साल में यह आंकडा हरदा में 7955 व टिमरनी में 6262 है।
व्यवस्था: 100 पिंक पोलिंग बूथ की तैयारी
इस चुनाव में दोनों विधानसभा में 100 मतदान केंद्र को पिंक पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। इसका अर्थ है ऐसे केंद्रों पर केवल महिला अधिकारी कर्मचारी ही मतदान का पूरा जिम्मा संभालेंगी। साल 2018 के चुनाव में यह प्रयोग सफल रहा था। जिले की टिमरनी सभा में 40 मतदान केंद्रों पर नेटवर्क नहीं मिलता। ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रशासन पिंक पोलिंग बूथ मुयालयों पर बनाएगा,जिससे सब काम सुविधाजनक रहे। वीडियोग्राफी व 50 फीसदी केंद्रों पर बेवकास्टिंग होगी।
Published on:
29 Oct 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
