2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Rise School सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों की भर्ती शुरू

नए शिक्षा सत्र से इन स्कूलों का संचालन शुरू करने के लिए सरकार ने स्कूल भवनों को व्यवस्थित करने के लिए दिए 15 लाख रुपए

3 min read
Google source verification
CM Rise School सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों की भर्ती शुरू

CM Rise School सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों की भर्ती शुरू

हरदा. प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों को हाइटेक करने के लिए सीएम राइज स्कूल योजना शुरू की गई है। इसके तहत प्रदेश की 250 शासकीय स्कूलों को योजना में शामिल किया गया है, जिसमें हरदा जिले की तीन स्कूलें शामिल हैं। नए शिक्षा सत्र से इन स्कूलों का संचालन शुरू करने के लिए सरकार ने मौजूदा स्कूल भवनों को व्यवस्थित करने के लिए 15 लाख रुपए दिए गए हैं। प्रदेश की 250 स्कूलों को शासन ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। साथ ही स्कूल भवन की अलग पहचान के लिए कलर कोड करने के निर्देश दिए गए है।

बताया जाता है कि सीएम राइज स्कूलों में प्राथमिक स्कूलों को संलग्न किया जा रहा है, ताकि यहां पर कक्षा 1 से 12वीं तक की शिक्षा मिल सके। आगामी 1 अप्रेल से उक्त स्कूल में बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। स्कूलों के लिए 11 नियमित शिक्षक, प्राचार्य, उप प्राचार्य, स्पोर्टस टीचर, म्यूजिक टीचर और कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल
रही है।

जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांवकला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करताना और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया को शामिल किया गया है। शासन ने इनका निर्माण करीब 20-20 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने की योजना बनाई है। फिलहाल स्कूलों का संचालन शुरू करने के लिए शासन ने चिह्नित की गई तीनों स्कूलों को पांच-पांच लाख रुपए दिए गए हैं। इन पैसों से विद्यालयों का अधोसंरचना संधारण जैसे भवन, मरम्मत, भवन का बाह्य एवं आंतरिक रंग-रोगन तथा खेल मैदान का रख-रखाव करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों को जारी किए कलर कोड
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सीएम राइज स्कूलों की शासकीय स्कूलों से अलग दिखने के लिए कलर कोड करने के आदेश जारी किए हैं। शासन द्वारा प्रदेशभर के शिक्षा विभागों को स्कूलों को ब्लू, ग्रे और व्हाइट रंग से सजाने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को भी स्कूल भवन की पहचान सीएम राइज स्कूल के रूप में पता चल सके। शिक्षा विभाग ने जिले की चयनित स्कूल अबगांवकला, करताना और खिरकिया को स्कूल भवनों को ठीक करने और शासन के निर्देशानुसार रंग-रोगन करने के लिए पत्र जारी किए हैं।

कक्षा पहली से 12वीं तक की होगी पढ़ाई
सीएम राइज स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी, लेकिन जिन स्कूलों का चिह्नित किया गया है, उनमें कक्षा 6 से 12वीं तक की स्कूलें लग रही हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का शामिल करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत चिह्नित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांकला में वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं लगती हैं, जिसमें दर्ज संख्या 101 है। अब इसमें शासकीय माध्यमिक शाला शामिल होगी, जिसमें कक्षा 1 से 8 वीं तक की स्कूल लगता है, जिसमें बच्चों की दर्ज संख्या 151 है। इधर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करताना में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं और इसमें विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 675 है। इसलिए यहां पर प्राथमिक स्कूल को शामिल करने की जरुरत नहीं है। उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया में कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं, जिसमें दर्ज संख्या 593 है। इसमें प्राथमिक शाला को संलग्न किया जाएगा, जिसमें 116 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् हैं।

नर्मदापुरम जिले के आठ और बैतूल के तीन स्कूलों को किया शामिल
जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूल योजना में नर्मदापुरम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबई, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनीमालवा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक इटारसी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एग्रीकल्चर पवारखेड़ा। वहीं बैतूल जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एग्रीकल्चर बैतूल बाजार, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई।

जिले की तीन चिह्नित अबगांवकलां, करताना और खिरकिया की सीएम राइज स्कूलों में सुविधाएं करने के लिए शासन ने प्रति स्कूल को 5-5 लाख रुपए की राशि दी है। स्कूल भवनों की अलग पहचान के लिए कलर कोड भी दिए गए हैं। नए शिक्षा सत्र से इन स्कूलों का संचालन शुरू करने के निर्देश शासन ने दिए हैं।
एलएन प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी, हरदा