हरदा.नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अगले मंगलवार को धूमधाम से धार्मिक आस्थ के साथ भक्तिभाव से निकाला जाएगी। आयोजन की रुपरेखा तय करने और विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपने के लिए मंगलवार को मंदिर में उत्सव समिति की बैठक रखी गई। इसमें सभी पदाधिकारी,सदस्य और कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस साल गांव से भी लोगों को इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए न्योता देने का निर्णय लिया गया।
हर साल की तरह इस साल भी शहर में भक्तिमय माहौल और गीत संगीत की धुन पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। यात्रा की शुरुआत मंगलवार 20 जून को बाजार क्षेत्र में स्थित नरसिंह वार्ड के जगन्नाथ मंदिर से तय समय पर होगी। मंगलवार को मंदिर में हुई बैठक में रथ यात्रा के रुट और अन्य तैयारियों सहित जिम्मेदारी को लेकर बातचीत व निर्णय हुए। जिससे हर साल की तरह इस बार भी इस आयोजन की गरिमा बनी रहे और लोग इसमें आस्था पूर्वक शामिल होकर सहयोगी बनकर पुण्य अर्जन करें। इस दौरान मंदिर के पुजारी पं.किरण दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजन समिति ने बैठक में रुट पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मंदिर से शुरु होगी। यहां से मुख्य बाजार घंटाघर,चांडक चौराहा,गणेश मंदिर टांक चौक,जमना जेसानी चौराहा से गढ़ीपुरा होते हुए नार्मदीय धर्मशाला होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यहां संगीत की धुन पर महाआरती की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी बांटी जाएगी। आयोजन की सूचना व न्योता गांव-गांव में भी विभिन्न संचार सपंर्क माध्यमों से दिया जाएगा। बैठक में संतोष सराफ, पार्षद प्रदीप सोनी, जयकृष्ण चांडक, अनमोल दुबे,संजय तापड़िया, सचिन उपाध्याय सहित समिति के सभी लोग मौजूद रहे।