scriptStarted getting wages from innocent son | बाइक की किस्त के लिए पिता ने मासूम के साथ की ऐसी हरकत, रोते-रोते बताई सच्चाई | Patrika News

बाइक की किस्त के लिए पिता ने मासूम के साथ की ऐसी हरकत, रोते-रोते बताई सच्चाई

locationहरदाPublished: Apr 21, 2022 06:14:52 pm

Submitted by:

Manish Gite

घर का खर्च और मोटरसाइकिल की किस्त नहीं चुका पा रहा था पिता...।

child.jpg

हरदा। एक बच्चा बीच सड़क पर रो रहा था। गर्मी से बेहाल था। रास्ते में आते-जाते लोगों ने उससे कारण पूछा, तो उसने रोते-रोते बताया कि मेरे पापा ने मुझे मजदूरी पर भेजा था, मैं वहां काम नहीं करना चाहता हूं। मैं वहां से भागकर आ गया हूं। इतना सुनते ही लोगों ने पुलिस को फोन किया, उसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और बच्चे को राहत मिल गई। अब बेटा अपने घर पहुंच गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.