
हरदा ब्लास्ट पर उमा भारती को आतंकी साजिश का शक, बोलीं- SIMI का गढ़ रहा है ये क्षेत्र
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले पर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने जहां घटना में जान गवाने वालों के साथ साथ घायलों के प्रति संवेदना जताई है तो वहीं दूसरी तरफ हादसे को आतंकी साजिश से जोड़ते हुए इसे नया रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा है। हालांकि इस सब के साथ उन्होंने हादसे का शिकार हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि सूबे की भाजपा सरकार उनके साथ है और हादसे के घायलों को बेहतर इलाज कराने की हर संभव व्यवस्था की गई है।
उमा भारती ने कहा कि 'हरदा हमेशा से ही सिमी का गढ़ रहा है। ऐसे में एक अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना और बनना जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।' यही नहीं उमा भारती ने घटना के पीछे आतंकी साजिश होने तक की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 'इस इलाके में पहले भी सिमी से जुड़े लोगों की गतिविधियां रही हैं।'
कांग्रेस पर पलटवार
मामले में कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए उमा भारती ने कहा कि, 'जब कांग्रेस की सरकार थी पूरे स्वर्ण मंदिर में बारूद भरा हुआ था और अब इस हादसे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है।
भोपाल जेल ब्रेक याद दिलाया
उमा भारती ने आगे कहा कि 'एक बार जब जेल से सिमी के आतंकी भागे थे, शिवराज सरकार में सबको उड़ा दिया गया था। इस मामले में भी सूबे में भाजपा सरकार जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।'
भयावह था हादसा
बता दें कि हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए ब्लास्ट कितने घातक होंगे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब एक किलोमीटर दूर तक के मकानों में दरारें आ गई हैं। जबकि करीब 2 किलो.मीटर तक कमपन मेहसूस किया गया था।
Published on:
07 Feb 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
