27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम तोड़ने की ऐसी सजा? वैदिक विद्यापीठक के प्रबंधक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, SP ने लिया एक्शन

MP News: हरदा के टिमरनी तहसील में स्थित वैदिक विद्यापीठ के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के एक 13 वर्षीय छात्र को आम तोडऩे पर प्रबंधक ने इस तरह पीटा की बच्चे को हाथ पर फ्रेक्चर आ गया।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Avantika Pandey

May 04, 2025

Vedic Vidyapeeth manager brutally beat student

Vedic Vidyapeeth manager brutally beat student

MP News: हरदा के टिमरनी तहसील में स्थित वैदिक विद्यापीठ के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के एक 13 वर्षीय छात्र को आम तोडऩे पर प्रबंधक ने इस तरह पीटा की बच्चे को हाथ पर फ्रेक्चर आ गया। पिटाई के बाद तीन दिन तक छात्र के परिजनों को सूचना नहीं दी। जब तीन दिन तक बेटे से बात नहीं हुई तो परिजनों ने विद्यापीठ में संपर्क किया। जहां पहले उसके बीमार होने की बात कही गई। परिजन पहुंचे तो छात्र डरा हुआ था। उसे घर लाकर जांच कराई तो हाथ में फ्रेक्चर था। इस मामले में बालक के पिता की शिकायत पर वैदिक विद्यापीठ का संचालन कर रही संस्था स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति ने मारपीट करने वाले प्रबंधक रामवीर व्यास को निलंबित कर दिया है।

इधर घायल छात्र समर्थ के पिता पवन पालीवाल ने मारपीट करने वाले प्रबंधक व्यास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शनिवार को एसपी अभिनव चौकसे मिले।

ये भी पढें - बर्बाद हुआ एमपी का ये गांव, जिंदा जली महिला, बच्चे झुलसे, गांव में मातम का मंजर

3 दिन दर्द से तड़पता रहा

नर्मदापुरम की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी समर्थ के पिता पवन पालीवाल ने बताया उनका बेटा चिचोटकुटी के वैदिक विद्यापीठ(Vedic Vidyapeeth Harda) में पढ़ता है। परिसर में बहुत ही कम उंचाई वाले आम के पेड़ लगे हैं। बेटा पेड़ के नीचे खड़ा था। जिस पर प्रबंधक व्यास ने आम तोडऩे का आरोप लगाते हुए डंडे से बुरी तरह पीटा। जिससे उसे हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। शरीर में अन्य जगह चोट आई है। पालीवाल ने बताया उनका बेटा 3 दिन दर्द से तड़पता रहा। प्रबंधन ने इलाज भी नहीं कराया। परिजनों को सूचना मिली, तब वे उसे नर्मदापुरम के अस्पताल लेकर आए।

ये भी पढें - शादी में मातम... मथुरा में इंदौर के तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत

एसपी से मिले परिजन

समर्थ की माता का देहांत हो चुका है और उसके पिता ने अच्छी शिक्षा के लिए हरदा के वैदिक विद्यापीठ में दाखिल कराया था। बेटे के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर वे शनिवार को रायपुर से नर्मदापुरम आए। जहां से हरदा गए। शनिवार को एसपी अभिनव चौकसे से करीब 50 मिनट बातचीत की। एसपी ने इस मामले में दो दिन के भीतर कार्रवाई की बात कही।

प्रबंधन ने दी अपनी दलील, छात्र के पिता ने नकारा

उधर मारपीट करने वाले प्रबंधक ने छात्र के आम तोडऩे पेड़ पर चढने के दौरान गिरने की बात कही। समर्थ के पिता पवन पालीवाल ने कहा कि परिसर में लगे आम के पेडों की उंचाई इतनी अधिक नहीं है कि किसी को उस पर चढऩा पड़े। जमीन पर खड़े होकर ही आम तोड़े जा सकते हैं।

ये भी पढें - हिंदू महिला के प्यार में मोहम्मद ने छोड़ा 'इस्लाम धर्म', बन गए सनातनी

प्रबंधक को निलंबित किया

स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति के सचिव सुजीत शर्मा ने वैदिक विद्यापीठ(Vedic Vidyapeeth Harda) के प्रबंधक रामवीर व्यास को 30 अप्रेल को गंभीर अनियमित्ताओं पर निलंबित किया है। छात्र से हुई मारपीट के मामले में 3 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

पीडि़त छात्र के पिता ने मुलाकात घटना की जानकारी दी है। इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अभिनव चौकसे,एसपी,हरदा