10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक ने आमिर खान को दिलाई उनके पूर्वजों की याद, कहा- आना होगा इस गांव, देना होगा ‘लगान’

सिने स्टार आमिर खान को दिलाई गई इसकी याद...

2 min read
Google source verification
Aamir Khan

Aamir Khan

नवनीत द्विवेदी.

हरदोई. यूपी के हरदोई में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक खास कनेक्शन है। यहां कुछ ऐसा है जिससे स्थानीय लोगों को हमेशा 'दंगल' अभिनेता की याद आती रहती है। आपको बता दें कि सिने अभिनेता आमिर खान की शाहाबाद में पुश्तेनी जमीन जायदाद है। आमिर खान की पुश्तैन जमीन पहली बार तब सुर्खियां बनी थी जब लगान अदा करने के लिए शाहाबाद तहसील के तत्कालीन एसडीएम डॉक्टर अशोक शुक्ला ने उनको लगान जमा करने का नोटिस भेजा था। उसके बाद उनके भाई शाहाबाद आए भी थे और अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद को देखा भी था। वहीं पर एक आम का बाग भी है जो हर साल मीठे-मीठे आम तो देता ही है साथ ही जब भी इस बाग के आसपास लोगों का आना-जाना होता है तो स्वतः सिनेस्टार आमिर खान की उन्हें याद दिलाता है।

हर वर्ष होता है फेस्टिवल-

पूर्व विधायक और नगर पालिका परिषद शाहाबाद के चेयरमैन आसिफ खान बब्बू ने बताया कि तमाम सुपरहिट फिल्में करने वाले आमिर खान की 'लगान' फ़िल्म आज भी लोग याद करते हैं। लगान फिल्म के हीरो के रूप में देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमाने वाले भारतीय सिनेमा के स्टार आमिर खान साहब के नाम पर यह उनकी दादा-परदादा की पुश्तैनी जमीन उनके नाम हो चुकी है। लिहाजा उनका और उनके परिवार का हमेशा शाहाबाद और हरदोई से रिश्ता रहेगा। उनके बालिद साहब और पूर्वज सभी लोग यहां के मूल रूप से रहने वाले थे। आमिर साहब की पुश्तैनी जायदाद आज भी उनको और उनके परिवार की याद दिलाती है। आज आमिर खान के आम के बागान से सटे हुए आम के बाग में हर वर्ष की तरह इस बार भी मेंगो पार्टी करने वाले पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने इस संबंध में पत्रिका रिपोर्टर नवनीत द्विवेदी से लंबी बातचीत की।

अपने पूर्वजों की धरती पर लोगों से मिले आमिर-

पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू कहते हैं कि बहुत अच्छा लगेगा जब आमिर ख़ान शाहाबाद आकर अपने पूर्वजों की धरती पर लोगों से मिले और यादें ताजा करें व खुशियां बांटे। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कोशिश की थी कि वह शाहाबाद आएं और उन्होंने वादा किया था कि वह जरूर आएंगे । इस बार एक बार फिर सिने स्टार आमिर खान को निमंत्रण भेज रहे हैं कि वह कम से कम साल में एक बार हरदोई शाहाबाद जरूर आये और मैंगो पार्टी में शिरकत करें।

विधायक ने भेजा न्यौता-

कस्बे के लोग चाहते हैं कि आमिर खान अपने पूर्वजों के लिए एक बार शाहाबाद में आए और यहां के लोगों से मिलने के सपने को पूरा करें। इसको लेकर सभी ने एक स्वर में पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू के जरिए आमिर खान को आने का न्यौता दिया है। आमिर खान का आम का बाग हर साल मीठे आम तो देता ही है, साथ ही आमिर खान की याद भी दिलाता है।