
शिवपाल का भाजपा में शामिल होने को लेकर इस बड़े नेता ने दिया बयान, सपा में मचा हड़कंप
हरदोई. जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं संबन्धी सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर तीखे तंज कसे। कहा कि उपचुनाव में गठबंधन की सफलता नहीं थी, हमारी कुछ कमियां थी जिन्हें दूर कर लिया जाएगा । मुद्दा विहीन विपक्ष के पास चुनावों में जनता के बीच जाने के लिए मुद्दा ही नहीं है, जबकि भाजपा अपनी सरकारों की उपलब्धियों के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी।
पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने शिवपाल यादव को सपा का सबसे बड़ा फाइटर बताते हुए कहा कि हो सकता है सपा का विकल्प शिवपाल यादव का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बने क्योंकि राजनीति में कुछ भी संभव है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक रूप से सपा बसपा एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन है। बसपा के लिए सपा सबसे बड़ी दुश्मन है ऐसे में गठबंधन कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सपा, बसपा बता दें कि उनके यहां से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा तो गठबंधन को लेकर सारे जवाब खुद आप लोग जान जाएंगे।
वन नेशन वन इलेक्शन पर मंथन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन ड्रीम को लेकर हरदोई से चिंतन शुरू होगा। 14 अक्टूबर को विधायक नितिन अग्रवाल के संयोजन में भाजपा की चिंतन गोष्ठी होगी । भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित भाजपा के दिग्गज नेता अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत करेंगे । मंथन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री करेंगे और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में हरदोई जिले पंचायत, निकाय जनप्रतिनिधियों के अलावा सांसद, विधायक , प्रमुख शिक्षाविद , डॉक्टर, अधिवक्ता , उद्यमी , व्यापारी , युवा आदि भाग लेंगे।
Published on:
05 Oct 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
