हरदोई. जो प्यार अौर सम्मान भारत में मिला वो अौर किसी देश में नहीं मिल सकता ये हम नहीं हरदोई में शादी रचाने आया एक नीदरलैंड का परिवार का मानना है जो नीदरलैंड से भारत शादी करने आए हैं। भारतीय संस्कति से यहां यूपी के हरदोई की बिटिया से शादी रचाई है ।
हरदोई जिले की रहने वाली शालिनी गुप्ता शिक्षा में बीटेक थी। जो 4 साल तक विप्रो कम्पनी कार्य किया। इसी दौरान वो 2 साल जर्मनी और एक साल नीदरलैंड रही। इसके बाद 2011 में उन्होंने नीदरलैंड से एमबीए किया । इसी बीच शालिनी के माता पिता ने शादी के लिए अॉनलाइन प्रयास किया पर अपनी लड़की के समकक्ष बात नहीं बन पाई इस बीच शालिनी के लिए विदेश से अॉनलाइन कई रिश्ते आये पर यह परिवार जब भारतीय संस्कृति से शादी करने को राजी हुआ तो बात बन गई। जिसके बाद शालिनी के पिता माता नीदरलैंड गए जहां अपने होने वाले विदेशी दामाद के घर वालों से मिल कर शादी की डेट फिक्स की जिसके बाद 14 विदेशी मेहमान चन्द दिन पहले हरदोई आये और शहर में शादी की शापिंग की फिर दुल्हन लेकर रवाना हो गए। बारात का स्वागत और विवाह संस्कार भारतीय संस्कृति के अनुसार वैदिक रीति रिवाज से हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।