हरदोई जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़कर कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
प्राथमिक इलाज के लिए सभी घायलों को शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 6 अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, पाली के पटियानीम गांव निवासी नीरज की बारात कुसुमा गांव गई थी। देर रात जब बाराती वापस लौट रहे थे, तभी भुप्पा पुरवा मोड़ पर अर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि हादसा तब हुआ जब बाराती पाली लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीओ शाहाबाद ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
Published on:
31 May 2025 08:40 am