
PM Modi In Kanpur उत्तर प्रदेश का विकास अब देखने की चीज नहीं, अनुभव करने की बात बन चुका है। कानपुर मेट्रो की ऑरेंज लाइन का विस्तार आज इस बदलाव का एक और ठोस सबूत बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे न सिर्फ विकास की नई पटरी कहा, बल्कि यूपी के बदले हुए चेहरे का जिंदा प्रमाण बताया।
‘पहले लोग कहते थे -यूपी? अरे वहां तो सड़कें टूटी मिलेंगी, गड्ढे ही गड्ढे। आज वही यूपी, एक्सप्रेस-वे का राज्य बन गया है। और कानपुर... तुमसे बेहतर इसे कौन समझेगा?’ - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज जो सुविधाएं दिल्ली-मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज़ में मिलती हैं, वो अब कानपुर की पहचान बन रही हैं। एलिवेटेड से लेकर अंडरग्राउंड ट्रैक तक—कानपुर अब तेजी से नए भारत के नक्शे पर चमकता नाम बन रहा है। पीएम ने आगे कहा ‘कानपुर मेट्रो, सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं है। ये साबित करता है कि जब इरादे नेक हों, इच्छाशक्ति मज़बूत हो, तो बदलाव लाना नामुमकिन नहीं होता।’
जल्द ही कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 40 से 45 मिनट में तय हो सकेगी। इतना ही नहीं, इस रूट को पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर भी तेज़ी से काम हो रहा है।
कानपुर-फर्रूखाबाद रेलवे लाइन को अब एलिवेटेड बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस रूट पर पहले 18 रेलवे क्रॉसिंग हुआ करती थीं—लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे। अब उन्हें मुक्ति मिलने वाली है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश है। इस साल के बजट में शुरू किया गया ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ यूपी के लोकल व्यापार और छोटे उद्योगों को नई ताकत देगा। अब यूपी सिर्फ देखने भर का नहीं रहा—अब यूपी नया भारत बना रहा है। और इसमें कानपुर का नाम सबसे आगे है!
1. घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) 9,337.68 करोड़
2. चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन -2,120 करोड़
3. पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़
4. पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण - 36.88 करोड़
5. 40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा - 296.33 करोड़
6. बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन -11.92 करोड़
7. 132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण 153.28 करोड़
8. 132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण- 168.84 करोड़
9. एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना- 14,628 करोड़
10. ओबरा सी तापीय परियोजना - 6,502 करोड़
11. खुर्जा तापीय परियोजना - 5,544 करोड़
12. पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) 8,305.16 करोड़
गौरिया पाली मार्ग का दो किलोमीटर तक चौड़ीकरण 113 करोड़
नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण 187.37 करोड़
220केवी उपकेंद्र यीडा, गौतमबुद्ध नगर का निर्माण 140.73 करोड़
Updated on:
31 May 2025 08:00 am
Published on:
30 May 2025 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
