6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम का कनपुरिया अंदाज, ‘दुश्मन चाहे जहां रहे हौंक दिया जाएगा’ … एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरता भारत

PM Modi In Kanpur : प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कानपुर पहुंचकर सबसे पहले 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। शुभम की पत्नी और उनके पिता से बातचीत करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा कि "ये लड़ाई लंबी है और अभी आगे तक चलेगी।"

2 min read
Google source verification

कानपुर में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

PM Modi In Kanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में आयोजित जनसभा में अपने 'कनपुरिया' अंदाज में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'दुश्मन चाहे जहां भी हो, हौंक दिया जाएगा,' जिससे उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी और ऑपरेशन सिंदूर में घायल ऐशान्या के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे देश जवानों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं रहा, और अगर दुश्मन ने कोई भी दुस्साहस किया तो उसे कहीं भी ढूंढ़कर 'हौंक दिया जाएगा'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। शुभम की पत्नी और उनके पिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किये और बातचीत की। उनसे बातचीत में पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा कि ये लड़ाई लंबी है और अभी आगे तक चलेगी।

पूर्वांचल-गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। कानपुर-फर्रूखाबाद रेलवे लाइन एलिवेटेड बनाई जाएगी। इस रेलवे लाइन पर 18 रेलवे क्रॉसिंग पड़ती थीं, जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब उन्हें राहत मिलेगी।

शुभम के पिता ने कहा? 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "हमारा परिवार पीएम मोदी के प्रती आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में आतंकवाद के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया। पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया गया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समाज प्रधानमंत्री के साथ है। पीएम मोदी ने हमें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। हमलोगों के साथ-साथ पीएम मोदी भी भावुक हो गए। 

यह भी पढ़ें : संबोधन शुरू करते ही बोले PM – ये बच्ची से पेंटिंग ले लें SPG के लोग… मैं चिट्ठी भेजूंगा

शुभम की पत्नी ने क्या कहा ? 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। पीएम मोदी ने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग