scriptCongress Leader Arrested: महिला के चेहरे को एडिट कर शेयर कर दी पोस्ट, हरदोई में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला | Congress leader arrested in Hardoi Azimusshan Somvanshi sharing reel on social media by replacing woman face with CM Yogi photo | Patrika News
हरदोई

Congress Leader Arrested: महिला के चेहरे को एडिट कर शेयर कर दी पोस्ट, हरदोई में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला

Congress Leader Arrested: यूपी के हरदोई में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने में कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पोस्ट में महिला का चेहरा एडिट कर उसकी जगह सीएम योगी का फोटो लगाया गया था।

हरदोईSep 11, 2024 / 03:41 pm

Vishnu Bajpai

Congress Leader Arrested: महिला के चेहरे को एडिट कर शेयर कर दी पोस्ट, हरदोई में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला

Congress Leader Arrested: महिला के चेहरे को एडिट कर शेयर कर दी पोस्ट, हरदोई में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला

Congress Leader Arrested: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। इस पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो का गलत ढंग से इस्तेमाल किया गया। थाने पर तहरीर देकर भाजपा नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जिले के नेकोजयी मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता समेत कई लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेताओं की तहरीर पर कांग्रेस नेता डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर इसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो एफआईआर में नाम बढ़ाए जाएंगे।

शाहाबाद सीओ अनुज मिश्रा ने बताई पूरी घटना

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस नेता डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित एक रील को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था। इस रील में महिला की फोटो एडिट करके सीएम योगी का चेहरा लगाया गया है। इसके वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और देर रात शाहाबाद कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

क्रांति पर उतारू हुए बीजेपी विधायक, पुलिस कमिश्नर को बताया ‘वायसराय’ दी चेतावनी, देखे वीडियो

कौन हैं कांग्रेस नेता डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी?

कांग्रेस नेता डॉ. अजीमुश्शान सोमवंशी हरदोई जिले की शाहाबाद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। वह मौजूदा समय में कांग्रेस पीसीसी के सदस्य हैं। डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी शाहाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं। डॉ. अजीमुश्शान सोमवंशी ने दूसरे की पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इसके वायरल होने के बाद जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। बताया जा रहा है कि इस पोस्ट में आशु बच्चन सहित तीन लोग दिखाए गए हैं। इस पोस्ट में एक महिला के चेहरे को एडिट कर सीएम योगी का चेहरा लगाया गया है।

कोतवाली में भाजपा नगर अध्यक्ष और काेतवाल के बीच झड़प

सोशल मीडिया पर सीएम योगी की विवादित फोटो शेयर करने की घटना मंगलवार रात की है। सीएम योगी की विवादित फोटो वायरल होते ही भाजपाइयों ने कोतवाली में बवाल मचा दिया। आधी रात कोतवाली में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
यह भी पढ़ें

अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर भड़की अनुप्रिया पटेल, कहा- इस पार्टी का डीएनए ही…

इस दौरान कोतवाल और भाजपा नगर अध्यक्ष में तीखी झड़प भी हो गई। इसी बीच कुछ कांग्रेसी भी कोतवाली पहुंच गए। जहां भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय और उनके बीच झड़प हो गई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कांग्रेस नेता डॉ अजीमुश्शान सोमवंशी को हिरासत में ले लिया। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Hardoi / Congress Leader Arrested: महिला के चेहरे को एडिट कर शेयर कर दी पोस्ट, हरदोई में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो