14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई में चमत्कारिक शिवलिंग का अदभुत ढंग से बदल जाता है रंग, शिव कृपा पाने के लिए देश दुनिया से आते है भक्त

यूपी के हरदोई में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन शिवमन्दिर लोगों के बीच आस्था और श्रद्धा का केंद्र है

2 min read
Google source verification
temple

हरदोई में चमत्कारिक शिवलिंग का अदभुत ढंग से बदल जाता है रंग, शिव कृपा पाने के लिए देश दुनिया से आते है भक्त

हरदोई. यूपी के हरदोई में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन शिवमन्दिर लोगों के बीच आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। यहां हर साल शिवभक्तों का आवागमन होता है मगर सावन माह में यहां के प्रति देश दुनिया भर से शिवभक्तों का आना जाना होता है। श्रद्धा और आस्था के साथ चमत्कारों से भरा यह शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग का अदभुत ढंग से रंग बदलता रहता है। सकाहा गांव स्थित इस शिवालय को शिव संकट हरण मंदिर सकाहा के नाम से जाना जाता है। सावन माह में पूरे मास यहां मेले का लगा रहता है।

दूर होते हैं भक्तों के कष्ट

कांविरयों के जत्थे और शिव भक्तों का यहां बड़ा जमघट लगता है। मान्यता है कि यहां भोले के भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। इसलिए शिवालय का नाम शिव संकट हरण है। मंदिर के निकट जिले का प्राचीन संस्कृत महाविद्यालय है, जहां बच्चों को देववाणी यानी संस्कृ़त की शिक्षा दी जाती है। सकाहा स्थित शिवालय के बारे में कहा जाता है कि सकाहा गांव का पूर्व में नाम सोनिकपुर हुआ करता था। कहा जाता है कि भक्त प्रह्लाद के आह्वान पर जब भगवान ने नरसिंह रूप धारण कर हिरण्यकश्यप का वध किया, तो शंकासुर ने भी यह स्थान छोड़ दिया। इस स्थान पर शिवलिंगों की एक पिरामिड जैसी आकृति उभर आयी जिस पर भगवान शंकर का मंदिर स्थापित हुआ। सकाहा स्थित यह प्राचीन मंदिर था, जिसका जीर्णोधार काफी वर्षो पूर्व इस क्षेत्र में तैनात रहे कोतवाल द्वारा कराया गया था। यहां पर आवासीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना हुई। यहां देश भर से आने वाले लोगों के बच्चे देववाणी की शिक्षा प्राप्त करते हैं।

भोले नाथ की पूजा अर्चना का खास महत्व

सावन माह में उपवास रखने एवं भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन करने का खासा महत्व है। सावन के माह भर जो लोग नियम संयम का पालन करते हुए प्रेम पूवर्क भोले नाथ की पूजा अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यता है कि सावन में साधना करने वालों को ईश की असीम कृपा की प्राप्ति होती हैं। सावन माह भर शिवालयों में जयकारों के साथ महाउत्सव का वातावरण रहता है।जिले में कई स्थानों पर प्राचीन शिवालय है, जिसमें सकाहा के अलावा नयागांव लखनऊ रोड स्थित शिव मंदिर, हरदोई शहर स्थित बाबा तुरंतनाथ मंदिर, बिलग्राम स्थित बाबा मंशानाथ, मल्लावां स्थित सुनासीनाथ मंदिर में शिवालयों को लेकर लोगों में गहरी और पुरातन आस्था है।