20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण दुर्घटना से मचा कोहराम, पेड़ से टकराकर कार दो टुकड़ों में बंटी..3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत

कार में सवार 7 लोग हरदोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में टड़ियावां से दधनामऊ मार्ग पर कस्बा हरिहरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास मारुती वैन कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर कर दो हिस्सों में टूट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

anoop shukla

Mar 06, 2024

भीषण दुर्घटना से मचा कोहराम, पेड़ से टकराकर कार दो टुकड़ों में बंटी..3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत

भीषण दुर्घटना से मचा कोहराम, पेड़ से टकराकर कार दो टुकड़ों में बंटी..3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत

जिले में भीषण दुर्घटना से कोहराम मच गया, यहां टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार दो टुकड़ों में हो गई। हादसे में चालक की पत्नी और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई और 4 लोग ज़ख्मी है। कार में घटना के वक्त 7 लोग सवार थे। घटना के बाद कोहराम मच गया। काफी देर तक पुलिस को मामले की सूचना न हुई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेस से घायलों को हरदोई के मेडिकल कालेज भेजा है।

कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र में शाम को एक कार हरिहरपुर के पास एक पेड़ से टकरा गई। कार को थाना टड़ियावां क्षेत्र के जयराजपुर निवासी टूनी चला रहा था। टूनी के साथ उसकी पत्नी रोजी और चार बच्चियां अलीना (7), सकीना (5), हीना (3) और गुलनाज(2) के अलावा टूनी के रिश्तेदार यासीन अली निवासी तौकलपुर थाना टड़ियावां थे।

कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे

कार में सवार 7 लोग हरदोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में टड़ियावां से दधनामऊ मार्ग पर कस्बा हरिहरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास मारुती वैन कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर कर दो हिस्सों में टूट गई।

जिससे कार में सवार हिना, गुलनाज और रोजी की मौत हो गई।4 लोगों को गंभीर हालत में हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने रोजी को भी मृत घोषित कर दिया।

4 लोगों का इलाज हरदोई मेडिकल कालेज में चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, चार घायल है। इनको हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।