3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ज्वाइन करेंगे पूर्व सपा नेता डॉ. अशोक बाजपेई

कुछ दिनों पहले विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अशोक बाजपेई भाजपा ज्वाइन करेंगे।

2 min read
Google source verification
Dr. Ashok Bajpai

Dr. Ashok Bajpai

हरदोई. कुछ दिनों पहले विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अशोक बाजपेई भाजपा ज्वाइन करेंगे। इसका खुलासा उन्होंने सोमवार को किया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और प्रदेश के पूर्व मंत्री अशोक बाजपेई ने हरदोई पहुंचकर अपने समर्थकों से विचार विमर्श किया और फिर भाजपा में जाने की घोषणा की। धर्मशाला मार्ग स्थित आवास पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में रहना अब मुश्किल हो रहा था। वहां कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। वहां कुछ लोगों की मनमर्जी चल रही है। पार्टी में वरिष्ठों तक का सम्मान नहीं हो रहा है, इसलिए उन्होंने पार्टी छोडऩे का मन बनाया।

डॉ. बाजपेई कने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है। इसलिए मैंने अपने समर्थकों के आदेश पर भाजपा ज्वाइन करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि मैं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 19 अगस्त को भाजपा ज्वाइन करूंगा। हरदोई में जनता कुटीर आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म एक विचारधारा के रूप में हुआ था, लेकिन अब पार्टी समाजवादियों की नहीं रह गई, इसलिए यहां रहना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा कि जहां नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान ना हो रहा हो, वहां रहना और भी मुश्किल था। उन्होंने पार्टी को खून-पसीने से सींचा, लेकिन लगातार हो रहे अपमान से आहत थे, इसलिए सपा की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह पुत्र समान हैं। उन पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।

सपा के पूर्व नेता डॉ. बाजपेयी ने अपने समर्थकों से राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार का आह्वान किया। भाजपा में आपकी क्या भूमिका रहेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि शर्तें जोडऩा उनके स्वभाव में नहीं है। पार्टी में जो दायित्व मिलेगा, उसका निर्वहन किया जाएगा। गोरखपुर मामले पर उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं बच्चों की मौत से काफी आहत हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। उम्मीद है कि कमेटी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।

ये भी पढ़ें

image