
इस सड़क हादसे ने रुला दिया सबको, घर से निकली पूरे परिवार की अर्थी, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, केवल एक माह की बच्ची ही जिंदा
हरदोई. उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये है कि रोज ही किसी न किसी की जान सड़क हादसे में जा रही है। औसतन रोजाना सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो जाती है। जबकि 29 लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं। ताजा मामला हरदोई का है, जहां सोमवार शाम एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार पति पत्नी सहित दो बच्चाें की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक माह की छोटी बच्ची ही बच सकी है। हरदोई के संडीला में बाईपास रोड पर नज्जू खां फाटक के पास एक बाइक और डंपर की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway Road accident के बाद अब नहीं होंगे सड़क हादसे, ड्राइवरों के लिए बनाई गई ये खास चीज, पहली बार हो रहा है ऐसा
बाइक पर श्रवण, पत्नी रिंकी और छह साल का लड़का धाकड़ और चार साल की बेटी मुस्कान के साथ एक माह की बच्ची भी गोद में थी। हादसे से श्रवण, रिंकी के साथ मुस्कान और बेटे धांकड़ की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हेलमेट बाइक के साइड मिरर में लटका हुआ था जो डंपर में फंस गया था।
Published on:
16 Jul 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
