29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi News: भाजपा के हरदोई जिला संयोजक ने दोनों हाथ की नसें काटीं, व्हाट्सएप ग्रुप में डाला सुसाइड नोट

Hardoi News: हरदोई भाजपा के जिला संयोजक अशोक सिंह ने दोनों हाथ की नसें काट लीं। इसके साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में एक सुसाइड नोट डालकर सनसनी फैला दी।

2 min read
Google source verification
Hardoi BJP district convenor Ashok Singh both hand veins cut

Hardoi News: हरदोई में भाजपा के जिला संयोजक अशोक सिंह ने अपने दोनों हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया है। नस काटने से पहले उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट शेयर किया था। ग्रुप में सुसाइड नोट देखकर लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर रहा हूं और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ गोपी कृष्ण शुक्ला है।

अशोक सिंह ने सुसाइड नोट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा “मैं अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर रहा हूं और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ गोपी कृष्ण शुक्ला है। इस व्यक्ति ने मुझे ब्लैकमेल करके 10 से 12 लाख रुपए मुझसे हड़प लिया। जिसमें काफी कुछ नगदी और बाकी मेरे पीएनबी और एचडीएफएससी बैंक अकाउंट से लिया गया है।”

यह भी पढ़ें : जालौन में हादसा, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, 5 बारातियों की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियां

हरदोई में भाजपा के जिला संयोजक अशोक सिंह ने यह लेटर लिखकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाला। IMAGE CREDIT:

“जब और ज्यादा पैसे की डिमांड मुझसे की गई और मैं देने में अक्षम हुआ तो मेरा सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई। 6 महीने से मुझे लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे अब मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। कठोर से कठोर सजा दिला कर धन मेरे परिवार को दिया जाए। जिससे मेरी पत्नी व तीन बच्चों को न्याय मिलेगा।”

यह भी पढ़ें : यूपी में धूप के साथ हवाएं चलेंगी, नया अलर्ट जारी, इन शहरों में तेज आंधी-बारिश के आसार

दवा व्यवसाय का काम करते हैं
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह और गोपी कृष्ण शुक्ला लगभग एक दशक से पार्टनरशिप में दवा व्यवसाय का काम कर रहे हैं। व्यवसाय में रुपए के लेनदेन को लेकर कोई बात हुई। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड की कोशिश की। हालांकि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।