
Hardoi News: हरदोई में भाजपा के जिला संयोजक अशोक सिंह ने अपने दोनों हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया है। नस काटने से पहले उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट शेयर किया था। ग्रुप में सुसाइड नोट देखकर लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर रहा हूं और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ गोपी कृष्ण शुक्ला है।
अशोक सिंह ने सुसाइड नोट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा “मैं अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर रहा हूं और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ गोपी कृष्ण शुक्ला है। इस व्यक्ति ने मुझे ब्लैकमेल करके 10 से 12 लाख रुपए मुझसे हड़प लिया। जिसमें काफी कुछ नगदी और बाकी मेरे पीएनबी और एचडीएफएससी बैंक अकाउंट से लिया गया है।”
“जब और ज्यादा पैसे की डिमांड मुझसे की गई और मैं देने में अक्षम हुआ तो मेरा सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई। 6 महीने से मुझे लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे अब मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। कठोर से कठोर सजा दिला कर धन मेरे परिवार को दिया जाए। जिससे मेरी पत्नी व तीन बच्चों को न्याय मिलेगा।”
दवा व्यवसाय का काम करते हैं
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह और गोपी कृष्ण शुक्ला लगभग एक दशक से पार्टनरशिप में दवा व्यवसाय का काम कर रहे हैं। व्यवसाय में रुपए के लेनदेन को लेकर कोई बात हुई। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड की कोशिश की। हालांकि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Updated on:
07 May 2023 11:45 am
Published on:
07 May 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
