28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी के के इस आदेश के बाद अपराधियों की आएगी शामत, आमजन मुस्कराएंगे !

एसपी विपिन मिश्र ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अफसरों की पीठ थपथपाई जाएगी, वहीं लापरवाहों पर कार्यवाही होगी।

2 min read
Google source verification
rdoi sp vipin mishra

हरदोई. निकाय चुनाव को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार एक्शन में चल रहे एसपी विपिन मिश्र ने मंगलवार को विभागीय बैठक ली। बैठक में उन्होंने जहां मतगणना को लेकर पूरी सजगता एवं निष्पक्षता के साथ डयूटी पर रहने के निर्देश दिए, वहीं विभिन्न थानों में 6 माह अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसपी ने साफ-साफ कहा कि विवेचनाओं को समय से पूरा न कर पाने के लिए संबंधित विवेचना अधिकारी व स्टेशन आफिसर को समुचित स्पष्टीकरण देना होगा या फिर तबादले के लिए तैयार रहना होगा।

एसपी ने कहा कि एक दिसंबर के बाद सभी स्टेशन आफिसर इस बात पर विशेष ध्यान दें और जो भी विवेचनाएं लंबित हैं उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। दिसंबर माह में होने वाली समीक्षा में इस बिंदु पर विशेष रूप से जानकारी ली जाएगी कि किसने कितना कार्य सही ढ़ंग से करते हुए विवेचनाओं को समयावधि में पूरा किया है।

समय पर निपटाएं लंबित विवेचनाएं
पुलिस कप्तान ने कहा कि निकाय चुनाव डयूटी की व्यस्तता के चलते विभिन्न मामलों की विवेचनाओं को पूरा समय से पूरा करने में दिक्कतें आई हैं, मगर एक दिसंबर को मतगणना पूरी होने के बाद इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। खास तौर से पुरानी लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करना होगा। इसलिए अगली समीक्षा में इस ओर विशेष रूप से जानकारी की जाएगी।

लापरवाह पुलिसवालों पर होगी कार्यवाही
एसपी विपिन मिश्र ने साफ तौर पर चेताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अफसरों की जहां पीठ थपथपाई जाएगी, वहीं लापरवाही करने वाले अफससरों पर कार्यवाही होगी। इसलिए अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए और आमलोगों को सूचनातंत्र से जोड़ा जाए। अच्छे लोगों से दोस्ताना व्यवहार रखकर सूचनातंत्र और आम जनता के भरोसे को और मजबूत किया जाए, ताकि विभिन्न घटनाओं पर और प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस लाइन में हुई बैठक
पुलिस लाइन सभागार में हुई इस बैठक में एसपी ने एक दिसंबर को नगर निकाय चुनावों की होने वाली मतगणना की तैयारियों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक निधि सोनकर समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

देखें वीडियो-