
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक टीचर ने छात्र के साथ ऐसी क्रूरता की कि सुनकर लोगों की रूह कांप गई। यहां एक आरोपी शिक्षक ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्र को बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने छात्र को मुर्गा बनाया और उसकी पीठ पर बैठ गया। जिससे मासूम असंतुलित होकर गिर गया और उसकी टांग टूट गई। दर्द से कराह रहे बच्चे की सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो गई। जब बच्चे की मां ने शिकायत की तो आरोपी शिक्षक ने इलाज के लिए सिर्फ 200 रुपये देने लगा।
यह पूरा मामला हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव के एक निजी स्कूल है। इस अमानवीय घटना से इलाके में आक्रोश है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 10 साल का राहुल शनिवार को स्कूल गया था। यहां शिक्षक ने बच्चे से सवाल किया, जिसका जिसका जवाब न देने पर शिक्षक ने उसे जातिसूचक अपशब्द कहे और गाली-गलौज की।
यह भी पढ़ें: यूपी में महाशिवरात्रि के बाद बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि घायल छात्र को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Feb 2025 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
