23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी : हरदोई डीएम शुभ्रा सक्सेना का तबादला, देखें- IAS अधिकारियों की पूरी ट्रांसफर लिस्ट

पुलकित खरे बने हरदोई जिले के नये जिलाधिकारी, शुभ्रा सक्सेना बनीं विशेष सचिव ऊर्जा... जनता में मायूसी

2 min read
Google source verification
shubhra saxena

हरदोई. जिले में करीब 7 महीने से जिलाधिकारी के पद पर तैनात IAS अधिकारी शुभ्रा सक्सेना का तबादला हो गया है। उनकी जगह पुलकित खरे हरदोई में जिलाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे। शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया है। डीएम शुभ्रा सक्सेना हरदोई में काफी लोकप्रिय हैं। उनके ट्रांसफर की खबर के बाद जनता में मायूसी छा गई।

अपने 7 महीने के कार्यकाल में आईएएस अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तमाम प्रोजेक्टों के जरिए हरदोई ही नहीं पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है। जनता के बीच में उनकी कार्यशैली और अनुशासन की सराहना होती रही है। हाल ही में वह बिना सरकारी की मदद लिए गौशाला के निर्माण को लेकर देश-प्रदेश में सुर्खियों में रही थीं। उनकी छवि तेज-तर्रार और अनुशासन पसंद अधिकारी के तौर पर जानी जाती है।

आईएएस अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने डीएम हरदोई रहते हुए साक्षी संमन सॉफ्टवेयर, जनसुनवाई कार्यक्रम में टॉप रैंकिंग और यूपी की पहली गौशाला पशु आश्रय गृह का निर्माण कराने के साथ जनता के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की। निष्पक्ष निकाय चुनाव और भू-माफियाओं व दबंगों पर उनके द्वारा की गई कार्यवाही जिले में एक मिसाल बनी और यही कारण रहा अधिकांश आम लोग DM से मिलकर अपनी फरियाद कहने के लिए भीड़ बन आते रहे, जिसके फलस्वरुप समाधान दिवसों में रिकॉर्ड तोड़ शिकायतें आई, जिनका निस्तारण DM शुभ्रा सक्सेना ने कराया।

इन IAS अधिकारियों के हुए तबादले
प्रकाश बिन्दु- जिलाधिकारी मऊ
विजय किरन आंनद- मेला अधिकारी कुंभ
रविंदर कुमार- जिलाधिकारी कन्नौज
शकुंतला गौतम- जिलाधिकारी अमेठी
पुल्कित खरे- जिलाधिकारी हरदोई
श्रीकांत मिश्रा- जिलाधिकारी औरेया
संतोष यादव- सचिव औद्योगिक विकास
अमृत त्रिपाठी- जिलाधिकारी शाहजहांपुर
अरविंद मलप्पा जिलाधिकारी जौनपुर
राकेश कुमार- वीसी वाराणसी प्राधिकरण
सर्वज्ञ राम मिश्रा- जिलाधिकारी मथुरा
शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा बनी
देवेंद्र पांडे- मिशन निदेशक सूडा
योगेश कुमार अपर आयुक्त मनरेगा
विवेक- विशेष सचिव गृह विभाग
जगदीश प्रसाद निदेशक समाज कल्याण
आकाशदीप- मिशन निदेशक ग्रामीण स्वच्छता
भवानी सिंह- एएमडी रोडवेज बने
विद्या सागर- अपर आयुक्त फैजाबाद बने
पवन कुमार- विशेष सचिव लघु उद्योग
नरेंद्र कुमार पांडे- सचिव सूचना आयोग