
Hardoi News
बघौली थाना पुलिस और साइबर सिक्योरिटी सेल की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने नामी ई कॉमर्स कंपनी की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जीव्स के वेंडर समेत तीन अंतर्जनपदीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग मोबाइल फोन में तकनीकी खराबी होने पर सूचना मिलने मौके पर पहुंच जाते थे। कंपनी का फर्जी आई कार्ड दिखाकर मोबाइल लेकर चले जाते थे ।
सीतापुर और लखीमपुर में भी था नेटवर्क
बघौली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीतापुर के लोहार बाग निवासी कार्तिकेय शरण मिश्रा, खूबपुर विकास नगर कॉलोनी निवासी अंजुल कुमार और लखीमपुर खीरी जनपद के मूसेपुर थाना क्षेत्र मूसेपुर गांव निवासी सुंदरम मौर्य को पकड़ा है। इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन, दो फर्जी मोबाइल बिल और जीव्स कंपनी के दो फर्जी आई कार्ड बरामद हुए। इनमें से अंजुल जीव्स कंपनी में रजिस्टर्ड वेंडर के रूप में कार्य करता है ।
मौके पर पहुंच कर करता था जांच
वह ग्राहक की शिकायत पर मौके पर जाकर मोबाइल फोन और अन्य एक्सेसरीज की जांच करता था । डिवाइस मौके पर ठीक न होने पर रिप्लेसमेंट के लिए अप्रूवल कर देता था ।
Published on:
02 Oct 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
