26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए शख्स को पति ने पीटकर खिलाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

Hardoi Crime News: फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला पंकज अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके ससुराल आ गया था। बताया जाता है कि यहां दोनों को एक साथ देख कर गुस्साए पति ने युवक की पिटाई कर दी।

2 min read
Google source verification
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए शख्स को पति ने पीटकर खिलाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

थाना सांडी जिला हरदोई

आपने शादी के बाद भी नाजायज संबंध के बारे में तो जरूर ही सुना होगा, जहां शादीशुदा लोग किसी और से प्यार कर बैढते हैं। यूपी के हरदोई से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
जहां एक शख्स को शादीशुदा औरत के साथ प्यार करना जानलेवा साबित हुआ। यहां एक शख्स अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, दोनों को एक साथ देख प्रेमिका के पति ने अपना आपा खो दिया और युवक को बूरी तरह पीट दिया। आरोप है कि इसके बाद पति ने युवक को जहर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पिटाई के बाद गुस्साए पति ने प्रेमी को पिलाया जहर

दरअसल, शादीशुदा प्रेमिका से प्यार में जान गंवाने का यह प्रकरण सांडी थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार सुबह फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला पंकज अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके उसके घर आ गया। बताया जाता है कि यहां दोनों को एक साथ देख कर गुस्साए पति ने पंकज की पिटाई कर दी और पानी में जहरीली दवा मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद घर के बाहर एक पंकज को बांधकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: मायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल

प्रेमी और प्रेमिका के पति एक साथ करते थे काम

पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिवार वालों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले प्रतिपाल और मृतक पंकज हिमाचल प्रदेश में एक साथ काम करते थे। यहीं पर पंकज का प्रतिपाल की पत्नी प्रीति से अफेयर हो गया। रिश्ते के बारे में पता चलते ही प्रतिपाल अपनी पत्नी प्रीति को लेकर वापस गांव आ गया था।

शादीशुदा प्रेमिका के उसके गांव पहुंचने के बाद शनिवार को पंकज उससे मिलने आया था। हरदोई जिले के पुलिस अधिक्षक राजेश द्विवेदी ने इस मामले में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस केस में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। मृतक पंकज के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।