20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माणाधीन विद्यालय की छत ढही, दर्जनों मजदूर दबे, देखें हादसे की खौफनाक तस्वीरें

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification
school slab collapsed in hardoi

निर्माणाधीन विद्यालय की छत ढही, दर्जनों मजदूर दबे, देखें हादसे की खौफनाक तस्वीरें

हरदोई. सोमवार देर शाम आवास विकास कॉलोनी में एक विद्यालय की निर्माणाधीन छत ढह गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये। मलबे में दबे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों समेत भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा सका। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पांच मजदूर घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आवास विकास कालोनी के ए-ब्लॉक स्थित जेके पब्लिक स्कूल में सोमवार को हाल की छत पड़ रही थी। अचानक शटरिंग की बल्ली खिसक जाने से छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें दर्जनों मजदूर छत से नीचे आ गिरे। कई मजदूर मलबे में दब गये। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त करीब पांच दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इनमें ज्यादातर ऊपर थे। शटरिंग का काम करने वाले मजदूर नीचे थे।

ये मजदूर हुए गंभीर घायल
सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर फतेहपुर निवासी अवधेश, कोतवाली देहात क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दिन्ना, भरिगवां निवासी विवेक, कोतवाली शहर क्षेत्र के किसाननपुरवा निवासी हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखें- दर्दनाक हादसे की तस्वीरें...