
ओमप्रकाश राजभर की योगी सरकार में वापसी पर नरेश अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान
हरदोई. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की अब सत्ता में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है। उनकी भाषा अशोभनीय और अमर्यादित थी। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजभर को बहुत दिन पहले ही सत्ता से बाहर कर देना चाहिए था। ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को और अधिक सजा देनी चाहिए।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर दिया है। राज्यपाल राम नाईक ने भी राज्य सरकार के इस निर्णय पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री ने सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर को ओम प्रकाश राजभर से खाली हुआ पद देने की घोषणा की है। अब अनिल राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री होंगे।
Updated on:
20 May 2019 03:44 pm
Published on:
20 May 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
