23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेश अग्रवाल का पीएम मोदी पर अब तक का सबसे जुबानी बड़ा हमला, अखिलेश यादव पर भी दिया बड़ा बयान

सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा नरेश अग्रवाल ने इस पीएम मोदी को निशाना बनाया है, देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
Naresh Agarwal

हरदोई. निकाय चुनाव में भाजपा पर लगातार तीखे तंज कसने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर जीएसटी (Goods and Service Tax) को लेकर भाजपा पर करारा तंज कसा है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में जिन देशों में वहां की सरकारों ने जीएसटी (GST) लागू किया, वे सरकारें फिर वापस सत्ता में नहीं लौटीं।

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की हार होते ही भाजपा की केन्द्र सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे संसद सत्र नहीं बुला रहे हैं। संसद सत्र बुलाया होता तो हम लोग उनसे सवाल पूंछते, मगर सवालों के जवाब देने से बच रहे मोदी अब खुद से सवाल करते नजर आ रहे हैं।

पीएम की समझ में नहीं आ रहा कि अब किस देश की यात्रा करें
सवालों की बात आगे बढ़ाते हुए नरेश अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व भ्रमण पर ज्यादा रहते हैं। भ्रमण करते-करते खुद से सवाल किया कि अब किस देश की यात्रा करूं और जब समझ में नहीं आया तो अपने पाइलट से पूछा कि कौन से देश भ्रमण के बचा है तो पाइलट ने कहा कि अब तो सिर्फ हिन्दुस्तान भ्रमण के लिए बचा है।

केवल अखिलेश ही ले सकते हैं पीएम मोदी से टक्कर
एक कार्यंकर्ता सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री को नगर पालिका के चुनाव में प्रचार करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने जितने भी वादे किए आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए। भाजपा के लोग रोज एक नया घोषणा-पत्र जारी कर रहे हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी से अगर कोई टक्कर ले सकता है तो वह केवल अखिलेश यादव हैं।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यंकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, डीसीबी चेयरमैन रामप्रकाश शुक्ला, हाजी वसीम अहमद सिद्दीकी, डॉ. जेके वर्मा, डॉ नवीन सक्सेना, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ अजय अस्थाना, राजकिशोर श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव, रामकिशोर श्रीवास्तव, अम्बुज शुक्ला, उदयराज सिंह, नाहर सिंह, शिवराम वर्मा, राजू मिश्रा, संजय कश्यप, शोभित श्रीवास्तव, अनूप सिंह मोनू, सोनू गुप्ता, सुशील जायसवाल आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वीडियो में देखें- नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना...